Pak पीएम इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, बोले- भारत से कोई रिश्ता नहीं है, विशेष दर्जा वापस करने पर होगी बातचीत
पाक पीएम इमरान खान (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) हमेशा अपना कश्मीर राग अलापते रहते हैं. कश्मीर को लेकर अपने एक ताजा बयान में इमरान खान ने कहा, 'मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई रिश्ता नहीं है. दोनों देशों के बीच बातचीत तब ही संभव है जब नई दिल्ली, जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा लौटा दे.' पाकिस्तान लगातार जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा लौटाने की बात करता रहा है. Pakistan: पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में, पीटीआई के 22 एमएनए पार्टी छोड़ने को तैयार.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान यही बात बार-बार दोहराता है. दुनिया के कई देश इस मसले पर पाकिस्तान का कभी साथ नहीं देते लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. भारत हरदफा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह चुका है कि जम्मू-कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है लेकिन पाक पीएम को यह बात समझ नहीं आती है.

कश्मीर मुद्दे पर भारत पाकिस्तान को कई मौकों पर कहा चुका है कि इस मामले में पाकिस्तान कोई नसीहत न दे लेकिन आतंक का देश पाकिस्तान कश्मीर में आतंक फैलाने की कोशिशों के साथ भारत को नसीहत देने से भी बाज नहीं आता है.

बता दें कि अगस्त 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्ज हटा दिया था. इसी के बाद से पाकिस्तान के रातों की नींद उड़ गई और पाकिस्तान हर बार भारत को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश करता है और बार पाकिस्तान को ही मुहं की खानी पड़ती है.