Coronavirus Cases Update in Andaman & Nicobar: अंडमान में लगातार दूसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पोर्ट ब्लेयर, 28 जनवरी : अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) द्वीपसमूह में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,994 है और अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया.’’ उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4,922 है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update in Andaman & Nicobar: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले दर्ज, कुल मामले हुए 3,976

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में अब तक 2,454 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लग चुके हैं. यहां अब 10 मरीजों का उपचार चल रहा है.

Share Now

\