नाइजीरियाई (Nigeria) लोग लंदन (London) से पिज्जा (Pizza) मंगवा रहे हैं और ब्रिटिश एयरवेज के जरिए इसे 3000 किलोमीटर दूर इम्पोर्ट कर रहे हैं, ये दावा नाइजीरिया के एग्रीकल्चर मिनिस्टर ने किया है. Audu Ogbeh के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टेकअवे देश के लिए परेशानी बन चुका है और वो इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं. सीनेट की सुनवाई में उन्होंने कहा कि नाईजेरिया के लोग पिज्जा लंदन से आर्डर करते हैं और उसे ब्रिटिश एयरवेज के जरिए सुबह एयपोर्ट से रिसीव करते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंच रहा है. इसे जल्द से जल्द रोकना चाहिए.
हालांकि मिनिस्टर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कौन से नाइजीरियन लोग हैं जो लंदन से पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं और अपने देश इम्पोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके कमेंट्स पर मिक्स रिएक्शन्स आए हैं. एक शख्स ने ट्वीट किया,'डियर ब्रिटिश एयरवेज आपने हमें बताया नहीं कि आप नाइजीरिया के लिए एक पिज्जा डिलीवरी सेवा चलाते हैं? क्या इसके लिए कोई ऐप है? दूसरे शख्स ने कमेन्ट किया कि इसमें जुर्म क्या है? ब्रिटिश एयरवेज वापसी में अनाम्ब्रा (Anambra) से फ्रेश सब्जियां भरकर ले आती है और अगर लोगों को लंदन का पिज्जा पसंद है तो इसमें गलत क्या है?
Minister for Agriculture, Audu Ogbeh, says there are Nigerians who use their phones to order pizza from London. According to him, they order for pizza at night and British Airways flies it in in the morning!! pic.twitter.com/gxkifGUCqL
— Uncle Suru (@unclexofficial) March 27, 2019
Dear @British_Airways, how come you didn't tell us you run a pizza delivery service to Nigeria? Is there an app for this? https://t.co/k7Bvk8CoeX
— Amara Nwankpa (@Nwankpa_A) March 28, 2019
Audu Ogbeh is one of the shameless elders who put Nigeria where she is. A man whose boss spent 6 months in London, and he saw nothing wrong with it. Instead, the French graduate agri minister falsely accuses Nigerians of ordering pizza from London via @British_Airways #RenosDarts
— Reno Omokri (@renoomokri) March 30, 2019
यह भी पढ़ें: नाइजीरियाई महिला ने निजी अंगों के अलावा गर्भाशय में छुपाई थी कोकीन, करना पड़ा ऑपरेशन
Ogbeh ने दावा किया कि यह आदत देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है. बाहर से सामान आयात करने की वजह से देश के किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं.