न्यूजीलैंड: क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर आतंकी हमला, कम से कम 49 की मौत, हमलावर गिरफ्तार

न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में दों मस्जिदों में गोलीबारी हुई है. इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मारे जाने की खबर है. अब तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. ना ही किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.

क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी (Photo Credits: Twitter)

वेलिंगटन: न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में कम से कम एक मस्जिद में गोलीबारी हुई है. इस घटना में अब तक 49 लोगों की मारे जाने की खबर है. हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बंदूकधारी की पहचान आस्ट्रेलियाई चरमपंथी के रूप में हुई है. पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है लेकिन अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नही ली है. उधर न्यूज़ीलैंड दौरे पर क्राइस्टचर्च पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. इस मामलें में पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोग को गिरफ्तार किया है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस गोलीबारी को न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक बताया है. बताया जा रहा है कि मस्जिदों में जब यह हमला हुआ, तब वहां लोगों की भीड़ जुम्मे की नमाज के लिए जुटी थी और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य वहां पहुंच रहे थे.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस गोलीबारी करीब दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने शहर की घेरेबंदी कर दी गई है जिसके चलते कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर या शहर से बाहर नहीं जा सकता है.

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है. साथ ही किसी भी संदिग्ध चीज की तुरंत जानकारी देने के लिए कहा है. ऑनलाइन उपलब्ध वीडियो और दस्तावेजों से यह पता चलता है कि हमलावर ने हमले का फेसबुक लाइव किया. वीडियो एवं दस्तावेजों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.

क्राइस्टचर्च में मौजूद दो बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने इस घटना की ट्विटर पर जानकारी दी है. दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्विटर पर लिखा, 'पूरी टीम को हमलावरों से बचाया गया. डराने वाला अनुभव, हमें अपनी दुआओं में रखिए.' वहीं मुशफिकुर रहीम ने लिखा, 'हमें अल्लाह ने क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी में बचाया. हम बहुत भाग्यशाली हैं. ऐसा हम कभी दोबारा नहीं देखना चाहेंगे. हमारे लिए दुआ करिए.

पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा, ‘‘स्थिति लगातार बदल रही है और हम तथ्यों की पुष्टि के लिए काम कर रहे हैं। हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि कई लोगों की मौत हुई है.’’ उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति हिरासत में है लेकिन अन्य हमलावरों के गोलीबारी में शामिल होने की आशंका है. बुश ने कहा, ‘‘पुलिस हालात को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन जोखिम अधिक है.’’

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\