Nepal Plane Crash Video: टेकऑफ करते ही आग का गोला बना विमान, 18 लोगों की मौत; पायलट को बचाया गया

नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुए भयंकर विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. सूर्या एयरलाइंस (सौर्य एयरलाइंस) के इस विमान में 19 लोग सवार थे.

Nepal Plane Crash Video: टेकऑफ करते ही आग का गोला बना विमान, 18 लोगों की मौत; पायलट को बचाया गया
Rescue of Captain Manish Shakya | : X @AmmyBhardwaj

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुए भयंकर विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. सूर्या एयरलाइंस (सौर्य एयरलाइंस) के इस विमान में 19 लोग सवार थे. काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टीआईए) पर उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें भयंकर आग लग गई. इस प्लेन ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, तभी विमान क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई. इसकी लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी.

हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विमान ने रनवे से उड़ान भरी, तब तक सब कुछ ठीक नजर आ वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान एक ओर झुक गया, विमान के दाईं ओर झुकने के कुछ ही पल में ये रनवे से कुछ दूरी पर गिर गया. जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और धुएं का गुबार एयरपोर्ट पर फैल गया. आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में विमान में सवार सभी लोग आ गए.

आग का गोला बना विमान

18 लोगों की मौत

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि विमान में सवार 19 लोगों में से 18 के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान जमीन पर गिर गया और आग के गोले में बदल गया. अग्निशमन दल, नेपाल पुलिस और नेपाली सेना बचाव अभियान चला रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Malad Shocker: मुंबई के मलाड में ट्यूशन टीचर की हैवानियत! लिखावट न पसंद आने पर बच्चे का हाथ जलती मोमबत्ती से जलाया, गिरफ्तार; VIDEO

Kal Ka Mausam, 31 July 2025: यूपी, राजस्थान सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके राज्य का हाल

ट्रंप के 25% टैरिफ पर भारत की सख्त प्रतिक्रिया; 'देश के हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे हर जरूरी कदम'

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया झटका, 25 फीसदी टैरिफ का क्या होगा असर? जानिए सब कुछ

\