Nepal Bus Accident: नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 40 लोगों को लेकर जा रही भारतीय बस मार्सयांगडी नदी में गिरी; कई लोगों के मारे जाने की आशंका! (Watch Video)
नेपाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां 40 भारतीय लोगों को लेकर जा रही बस मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. हादसे को लेकर डीएसपी दीपकुमार राया (DSP Deepkumar Raya) ने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है. जिस बस में 40 भारतीय सवार थे
Nepal Bus Accident: नेपाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां 40 भारतीय लोगों को लेकर जा रही बस मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. हादसे को लेकर डीएसपी दीपकुमार राया (DSP Deepkumar Raya) ने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है. जिस बस में 40 भारतीय सवार थे. बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. वहीं हादसे को लेकर आशंका जाहिर किया जा रहा है कि कई लोगों की जान गई है. लेकिन इसके बारे में अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.
हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस नदी में गिरी हुई है और बचाव को लेकर लोगों की चीख पुकार आ रही है. लोग खुद को बचाने को लेकर चीख पुकार लगा रहे है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह भी पढ़े: Nepal Bus Accident: नेपाल में लैंडस्लाइड के चलते दो बसें नदी में बहीं, 65 यात्री लापता, सर्च ऑपरेशन जारी- देखें वीडियो
नेपाल में बड़ा सड़क हादसा:
नेपाल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी:
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
बताया जा रहा है कि बस का सन्तुल खोने के बाद पहले एक गड्ढे में जा गिरी. जिसके बाद बस नदी में जा गिरी. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार बस में पुरुष, महिलाओं के साथ ही बच्चे भी सवार थे.