नेपाल में केरल के 8 टूरिस्टों की मिली लाश, जांच जारी
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नेपाल में 8 भारतीय टूरिस्टों की मौत की खबर आ रही है. सभी लोग होटल के एक कमरे में मृत पाए गए. जांच के दौरान जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार रात के वक्त उन्होंने कमरे में हीटर चलाया था. जिसके कारण दम घुटने की वजह मानी जा रही है. फिलहाल अभी जांच जारी है. वहीं जांच के बाद मृतक लोगों का नाम भी जाहिर किया जाएगा. केरल के 8 पर्यटकों की मौत इन नेपाल के लाश मंगलवार सुबह दमन के एक रिसॉर्ट में मिली है. फिलहाल अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि ठंड से बचने के लिए होटल के कमरों में हीटर का प्रयोग किया जाता है, लेकिन उससे निकलने वाला गैस कभी कभी घातक हो जाता है लोगों के जान तक चली जाती है.

बता दें कि अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के निकट हिमस्खलन के बाद चार दक्षिण कोरियाई व तीन नेपाली गाइड गायब हैं, जबकि 150 से ज्यादा घरेलू व विदेशी पर्यटकों को इलाके व उसके पास से बचाया गया है. शनिवार की शाम को अन्नपूर्णा ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के चेयरमैन भीम गुरुंग ने कहा, चार दक्षिण कोरियाई और तीन नेपाली गाइड व पोर्टर्स अपने नौ सदस्यीय समूह से अलग हो गए और अभी भी संपर्क से बाहर हैं. 150 से ज्यादा नेपालियों व विदेशियों को शनिवार को ही इलाके से बचाया गया.

उत्तर प्रदेश में हुई थी 5 लोगों की मौत

गौरतलब हो कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से एक महिला और पांच बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि सभी बच्चों की उम्र पांच से 12 साल साल के बीच थी. यह घटना रात हुई, जब मौलाना आजाद कॉलोनी में तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में महिला प्रवीण और बच्चे सो रहे थे.