Coronavirus Update: फ्रांस में COVID19 के करीब 10 हजार नए मामले आए सामने, कुल आकड़ा पहुंचा 353,944
फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में कोविड-19 के करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी फैलने के बाद एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. पिछले 24 घंटों में, 9,843 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद देश में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 353,944 तक पहुंच गई है.
पेरिस, 11 सितंबर: फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी फैलने के बाद एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. पिछले 24 घंटों में, 9,843 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद देश में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 353,944 तक पहुंच गई है. यह आंकड़े देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए हैं.
देश में गुरुवार तक अस्पताल में भर्ती कोविड -19 रोगियों की संख्या 352 से बढ़कर 5,096 हो गई. यहां 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 से और 19 मौतें दर्ज की गईं, जिससे मृत्यु संख्या 30,813 हो गई.
यह भी पढ़ें: Kolkata Police Commissioner COVID19 Positive: कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा पाए गए कोरोना संक्रमित
वहीं गुरुवार की सुबह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (Emmanuel Macron) ने कहा कि वह शुक्रवार को रक्षा परिषद में नए उपायों की घोषणा करेंगे, जिसमें महामारी पुनरुत्थान को शामिल किया जा सकेगा, ताकि लोग यथासंभव सामान्य रह सकें.