Pakistan: इस्लामाबाद में लैंड करेगा नवाज शरीफ का विमान, 21 अक्टूबर को पाक सरजमीं पर कदम रखेंगे पूर्व पीएम

गिरफ्तारी और कारावास की धमकियों से बेपरवाह, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अगले आम चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की कोशिशों के लिए चार साल के बाद शनिवार को देश लौटने की उम्मीद है.

Nawaz Sharif (Photo Credit :X)

इस्लामाबाद, 20 अक्टूबर: गिरफ्तारी और कारावास की धमकियों से बेपरवाह, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अगले आम चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की कोशिशों के लिए चार साल के बाद शनिवार को देश लौटने की उम्मीद है. सऊदी अरब में दो दिन बिताने के बाद शरीफ इस समय दुबई में हैं.

वह एक चार्टर्ड विमान से यहां आ सकते हैं. इसके बाद वह लाहौर रवाना हो सकते हैं और वहां मीनार-ए-पाकिस्तान में अपनी पार्टी की रैली को संबोधित कर सकते हैं. शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों में संरक्षणात्मक जमानत मिल गई है और उनके इस्लामाबाद पहुंचने पर गिरफ्तार किये जाने की संभावना नहीं है. PAK Missile Test Fail: पाकिस्तान का अबाबील मिसाइल परीक्षण फेल, बलूचिस्तान के खेतों में गिरा मलबा, देखें VIDEO

शरीफ (73) ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में चले गये थे और 2020 में जमानत पूरी होने के बाद लौटने की शर्तों को उन्होंने पूरा नहीं किया. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सात साल की जेल की सजा काट रहे थे. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने 2019 में उन्हें इलाज के लिहाज से विदेश जाने के लिए उनकी सजा आठ सप्ताह के लिए निलंबित कर दी थी, लेकिन फिर वह लौटे नहीं.

लाहौर उच्च न्यायालय में इस महीने की शुरुआत में जमा की गयी शरीफ की स्वास्थ्य रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें अब भी कुछ समस्याएं हैं और उन्हें लंदन तथा पाकिस्तान में लगातार जांच कराते रहना होगा. शरीफ ने 1981 में सैन्य शासक जनरल जिया उल हक के कार्यकाल में राजनीति शुरू की थी और पंजाब प्रांत के वित्त मंत्री बने थे.

इसके बाद वह 1985 में राज्य के मुख्यमंत्री बने. पीएमएल-एन नेता उज्मा बुखारी ने कहा कि हर व्यक्ति को अदालत जाने का अधिकार है और दोषियों को अदालतों तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए संरक्षण जमानत मिलने के अनेक उदाहरण हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Scorecard: वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 137 रनों पर सिमटी, नोमान अली और साजिद खान ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़; यहां देखें स्कोरकार्ड

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुछ ऐसा रहा हैं पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन, यहां देखें 'पड़ोसी मुल्क' के आंकड़े

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूज़ीलैंड समेत इन टीमों ने जारी किया अपना स्क्वाड, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की पूरी सूची

\