इमरान के शपथ में पाक जाने के लिए सिद्धू ने किया आवेदन, कहा-गेंद अब इनके पाले में

ज्ञात हो कि इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले सिद्धू ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा था कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कार्यालय को इस्लामाबाद में 18 अगस्त को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है.

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: पाकिस्तान चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान 18 अगस्त को शपथ लेने जा रहे है. इसी कड़ी में तमाम विवादों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाने वाले है. इसी कड़ी में जो ताजा खबर सामने आयी है उसके अनुसार सिद्धू का कहना है कि अब सब कुछ केंद्र सरकार के हाथ में है. अगर अनुमति मिलती है तो मैं पाकिस्तान जाऊंगा.

ज्ञात हो कि इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले सिद्धू ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा था कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कार्यालय को इस्लामाबाद में 18 अगस्त को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले इमरान के न्‍योते पर सिद्धू ने कहा था कि ‘यह बेहद सम्‍मान की बात है और मैं न्‍योता स्‍वीकार करता हूं. गुणवान व्‍यक्ति की प्रशंसा की जाती है, शक्तिशाली व्‍यक्ति से डरा जाता है लेकिन चरित्रवान इंसान पर भरोसा किया जाता है.

पंजाब सरकार ने भी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किए जाने की पुष्टि की है.

सिद्धू ने कहा, "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष के सचिवालय ने मुझे इस्लामाबाद में 18 अगस्त को इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. संक्षिप्त बातचीत में, खान ने उनकी प्रशंसा करने के लिए सिद्धू को धन्यवाद दिया.

Share Now

\