म्यांमार पुलिस ने सबसे बड़े ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, मादक पदार्थों की खेप जानकार हो जाएंगे सन्न, 33 लोग अरेस्ट

म्यांमार (Myanmar) पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा है. संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि म्यांमार ने छापेमारी में सिंथेटिक ड्रग्स का दक्षिण पूर्व एशिया का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा जब्त किया है.

पकड़ी गई ड्रग्स (Photo Credits: AFP| File)

नैप्यीदा: म्यांमार (Myanmar) पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा है. संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि म्यांमार ने छापेमारी में सिंथेटिक ड्रग्स (Drugs) का दक्षिण पूर्व एशिया का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा जब्त किया है. इसमें हेरोइन (Heroin) और मेथ (Meth) शामिल है. जिसकी तस्करी उत्तरी अमेरिका में होने वाली थी.

मिली जानकारी के मुताबिक इस साल फरवरी और अप्रैल महीने के बीच अधिकारियों ने शान स्टेट (Shan State) के कानूनविहीन कुटकाई क्षेत्र (Kutkai Area) में कई लैब्स पर छापेमारी की. जिसमें लगभग 200 मिलियन मेथ की गोलियां, 500 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ, 3 हजार 750 लीटर मिथाइल फेनटाइनल और करीब 300 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया. तेलंगाना: पुलिस ने जब्त किए मारिजुआना ड्रग्स के चॉकलेट, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने इस क्षेत्र में नशीली दवाओं के खिलाफ इस कार्रवाई को सबसे बड़ी और सबसे सफल बताया है. कार्रवाई में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. म्यांमार पुलिस ने दावा किया है कि सभी गुनहगारों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस इलाके में तस्कर हर साल अरबों डॉलर की कमाई करते है. तस्करों का नायाब तरीका: शादी के कार्ड में छिपाकर 5 करोड़ की ड्रग्स भेज रहे थे ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा; देखें वीडियो

म्यांमार अपने सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रग्स तस्करों पर नकेल कसने के लिए लंबे समय से इंटरनेशनल दबाव झेल रहा है. शान स्टेट "गोल्डन ट्राएंगल" का हिस्सा है. यहां थाईलैंड, लाओस और म्यांमार की सीमाएँ मिलती हैं. उल्लेखनीय है कि म्यांमार अफगानिस्तान के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी हेरोइन का उत्पादक है. और अब व्यापक रूप से नशीली मेथ का भी सबसे बड़ा वैश्विक स्रोत माना जाता है.

Share Now

\