रूस में भीषण विमान हादसा, लैंडिग दौरान प्लेन में लगी आग, 41 लोगों की जलकर मौत, देखें VIDEO
रविवार को रूस (Russia)के मुरमान्स्क एयरपोर्ट से जैसे ही पैसेंजर हवाई जहाज रनवे पर उड़ान भरने के लिए जैसे ही दौड़ा उसमें अचानक आग लग गई. इस भीषण हादसे में करीब 40 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं
दुनिया में हवाई जहाज से सफर करने वालों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है. आज कम समय में लोग अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए अब हवाई जहाज से यात्रा लोगों की जरूरत बन चुकी है. लेकिन कई ऐसे हादसे ऐसे भी हुए हैं जिसने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया. एक ऐसा ही एक भयानक हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसकी वजह से लोगों की सांसे थम गई. मामला रूस का है. जहां पर एक पैसेंजर हवाई जहाज में लैंडिग के दौरान भीषण आग लग गई.
रविवार को रूस (Russia)के मुरमान्स्क एयरपोर्ट से जैसे ही पैसेंजर हवाई जहाज रनवे पर लैंडिंग के लिए जैसे ही रनवे अचानक आग लग गई. इस भीषण हादसे में करीब 40 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि आग विमान के पिछले हिस्से में लगी. सोशल मीडिया पर उपलब्ध फुटेज में एरोफ्लोट का सुखोई सुपरजेट 100 विमान (Russian-made Sukhoi Superjet) शेरेमेत्येवो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Sheremetyevo airport) पर उतरता हुआ और आग की लपटों से घिरा हुआ दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: उद्योगपति वॉरेन बफेट ने कहा- बोइंग 737 मैक्स से यात्रा करने में कभी नहीं हिचकिचाऊंगा
विमान में क्रू मेंबर समेत 78 लोग सवार थे. विमान रूस के पश्चिमोत्तर शहर मुर्मन्स्क के लिए उड़ान भर रहा था. हादसे में 37 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. इनमें से 11 लोग घायल हैं. वहीं सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियोज लोगों ने अपलोड किए हैं. वहीं शुरुवाती जांच के दौरान इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी की वजह से आग लगी हो सकती है.