COVID-19 Strain: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में हाहाकार, दैनिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि, लगातार चौथे दिन 50 हजार से अधिक केस
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से कहर मचा हुआ है. जानलेवा वायरस के उत्परिवर्ती (म्यूटेंट) स्टेन से ब्रिटेन में संक्रमण के दैनिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. लगातार चौथे दिन देश में 50,000 से अधिक मामले सामने आए है. ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 53,285 नए मामले सामने आए हैं. डेटा के अनुसार, देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,542,065 तक पहुंच गई है.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन से कहर मचा हुआ है. जानलेवा वायरस के उत्परिवर्ती (म्यूटेंट) स्टेन से ब्रिटेन में संक्रमण के दैनिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. लगातार चौथे दिन देश में 50,000 से अधिक मामले सामने आए है. ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 53,285 नए मामले सामने आए हैं. डेटा के अनुसार, देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,542,065 तक पहुंच गई है. COVID-19 Strain: भारत में बढ़ रहा नए कोरोना वायरस का दायरा, 4 और मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 29
शुक्रवार जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक दिन के भीतर 613 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. आंकड़ों ने मुताबिक ब्रिटेन में महामारी के मामले की संख्या में बीतों कुछ दिनों से तेजी से वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 55,892 नए मामले सामने आए. ब्रिटेन में कोरोनो वायरस से अब तक 74,125 लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के एक प्रवक्ता ने कल कहा कि लंदन के अस्पताल उच्च कोविड-19 संक्रमण दर के महत्वपूर्ण दबाव में आ रहे थे. प्रवक्ता ने कहा, "लंदन में एनएचएस राजधानी के एनएचएस अस्पतालों में सबसे ज्यादा अस्वस्थ रोगियों की देखभाल के लिए अधिक बेड ओपन कर रहा है. यह महत्वपूर्ण है कि लोग वायरस के प्रसार को कम करने के लिए वह सब कुछ करें जो वे कर सकते हैं." भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी से दोबारा शुरू होंगी उड़ानें
ब्रिटिश सरकार के 'साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसीज' (एसएजीई) ने इंग्लैंड के सभी क्षेत्रों को टियर फोर प्रतिबंधों में रखने का आग्रह किया है. हालांकि देशभर में संक्रमण दर में बढ़ोतरी के बीच लॉकडाउन के विस्तार से लोगों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों से अपने घरों में रहकर जश्न मनाने की अपील की. जॉनसन ने कहा कि देश में वायरस का नया संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और पिछले सप्ताह इंग्लैंड में इसके मामलों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 31 दिसंबर तक ब्रिटेन में 6 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी थी.