दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से 2,000 से अधिक लोग संक्रमित
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 2,022 हो गई. देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक मामले दाएगू शहर और पड़ोसी उत्तर ग्योओंग्सांग में सामने आए हैं.
सियोल: दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 2,022 हो गई. देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक मामले दाएगू शहर और पड़ोसी उत्तर ग्योओंग्सांग में सामने आए हैं. देश में हालांकि शुक्रवार को इससे कोई मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 13 बनी हुई है.
दक्षिण कोरिया में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि शिनचोनजी चर्च ऑफ जीसस के 2,10,000 से अधिक सदस्यों की चिकित्सकीय जांच शुरू कर दी गई.
दरअसल दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के करीब आधे मामले इसी चर्च से जुड़े हैं इसलिए इसे देश में बीमारी का केंद्र माना जा रहा है.
संबंधित खबरें
Covid-19: कोविड mRNA वैक्सीन कैसे दिल को पहुंचा सकता है नुकसान, स्टैनफोर्ड मेडिसिन अध्ययन में वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
Baseball At Olympics: क्रिकेट की बुनियाद से निकला खेल बेसबॉल, आखिर क्यों बार-बार ओलंपिक से कर दिया जाता है बाहर?
दक्षिण कोरिया रविवार को अमेरिकी स्पेस स्टेशन से 5वां जासूसी उपग्रह करेगा लॉन्च, उत्तर कोरिया पर बढ़ाएगा निगरानी
VIDEO: ट्रंप ने दिल खोलकर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- 'वे सबसे अच्छे दिखने वाले शख्स, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं'
\