Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से भीषण तबाही, 195 से अधिक की मौत; बढ़ सकता है आंकड़ा
Turkey Earthquake (Photo: IANS/ Twitter)

Turkey Earthquake: तुर्की में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के झटके से बड़ी तबाही हुई है. शक्तिशाली भूकंप से 100 लोगों की मौत की खबर है. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें 195 से अधिक लोगों की मौत हो गई. भूकंप में कई इमारतें पूरी तरह तहस-नहस हो गईं. भूकंप के झटके साइप्रस और मिस्र के द्वीप तक महसूस किए गए थे. Turkey Earthquake: तुर्की में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने मचाई तबाही, कई इमारतें क्षतिग्रस्त; सीरिया तक कांपी धरती (Videos) 

मृतक संख्या के बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. आंशिक रूप से ढह गई इमारतों के अंदर फंसे लोग व सड़क पर मौजूद लोग मदद की गुहार लगाते नजर आए. भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके गुरुवार तक जारी रहने के आसार हैं.

भूकंप के बाद खौफ का मंजर

सोशल मीडिया पर तुर्की के विनाशकारी भूकंप की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें भूकंप का विध्वंस साफ दिखाई दे रहा है. यह भूकंप सोमवार (6 फरवरी) को सुबह 6.47 बजे (भारतीय समयानुसार) गाजियांटेप के करीब आया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4.17 बजे 17.9 किमी की गहराई में आया.

तुर्की के भूकंप विज्ञानियों ने कहा कि कुछ ही मिनट बाद इस क्षेत्र में दूसरा झटका लगा. राजधानी अंकारा और तुर्की के अन्य शहरों और कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने कहा है कि गजियांटेप में कई इमारतें ढह गई हैं और कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना हैं. तुर्की की सीमा से लगे सीरियाई क्षेत्रों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी जान-माल के नुकसान की आशंका है.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता से मालूम होता है कि इस आपदा से बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान पहुंचा होगा. सोशल मीडिया पर लोग क्षतिग्रस्त और गिरी हुई इमारतों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक में स्थित है. 1999 में आए भूकंप में 17,000 से अधिक लोग मारे गए थे.