America's Power Failure: सांप के काटने और सांप दिखाई देने की कई घटनाएं सामने आती है. लेकिन अमेरिका के वर्जीनिया में एक सांप के कारण 11 हजार से ज्यादा घरों की बिजली करीब डेढ़ घंटे तक गुल रही. वह कैसे, चलिये हम आपको बताते है.
दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार एक सांप हाई वोल्टेज एरिया में जा पहुंचा और उसके बाद ट्रांसफार्मर से जाकर टकराया, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और परिसर के करीब 11, 700 घरों की बिजली करीब डेढ़ घंटे तक गुल रही. अमेरिका के वर्जीनिया शहर के किल्न क्री, सेंट्रल न्यूपोर्ट न्यूज़ और क्रिस्टोफर न्यूपोर्ट यूनिवर्सिटी परिसर समेत कई जगहों की बिजली गुल हो गई. ये भी पढ़े :धरती पर पहुंचे एलियंस? कैलिफोर्निया में UFO नजर आने से मचा हड़कंप! लोगों को अपनी आंखों पर नहीं हो रहा यकीन
बिजली गुल होने का कारण एक सांप था, ऐसी जानकारी डोमिनियन एनर्जी के अधिकारी ने दी. बिजली गुल होने के बाद मौके पर कर्मचारी पहुंचे और डेढ़ घंटे के बाद बिजली को शुरू किया गया. इस घटना के कारण हज़ारो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.