Miracle baby: प्रेगनेंसी के पांचवें महीने में ही पैदा हुई चॉकलेट बार के बराबर ये बच्ची,अब क्रिसमस पर जा सकेगी अपने घर

एक मिरैकल बेबी का जन्म बर्केनहेड में हुआ है. इसी साल 28 जून को चॉकलेट बार के बराबर आकार (size of a chocolate bar) वाली इस बच्ची का जन्म हुआ था. बच्ची का नाम सुसी बीए पैट्रिक (Sussie Bea Patrick) बताया जा रहा है, जिसका जन्म मां जोडी मैरिन (Jodie Marrin) के गर्भावस्था के पांचवें महीने में हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बर्केनहेड: आमतौर पर शिशु का जन्म गर्भावस्था (Pregnancy) के नौ महीने बाद होता है. हालांकि कुछ मामलों में बच्चों की डिलीवरी गर्भावस्था के आठवें महीने में भी हो जाती है, लेकिन अगर किसी महिला की डिलीवरी (Delivery) गर्भावस्था के महज पांचवे महीने में ही हो जाए तो ऐसे में या तो उसका बच्चा जीवित ही नहीं रहेगा और अगर जीवित रह भी गया तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. ऐसी ही एक मिरैकल बेबी का जन्म बर्केनहेड में हुआ है. इसी साल 28 जून को चॉकलेट बार के बराबर आकार (size of a chocolate bar) वाली इस बच्ची का जन्म हुआ था. बच्ची का नाम सुसी बीए पैट्रिक (Sussie Bea Patrick) बताया जा रहा है, जिसका जन्म मां जोडी मैरिन (Jodie Marrin) के गर्भावस्था के पांचवें महीने में हुआ है.

चॉकलेट बार के बराबर पैदा हुई इस बच्ची का जब से जन्म हुआ है, तब से अस्पताल ही उसका घर बन गया था, लेकिन अब वो क्रिसमस पर अपने माता-पिता के साथ घर जा सकेगी. बताया जा रहा है कि जब सुसी अपने निर्धारित समय से चार महीने पहले ही पैदा हो गई, तब उसके 38 वर्षीय पिता ली पैट्रिक (Lee Patrick) और उसकी 36 वर्षीय मां जोडी मैरिन छोटे आकार की इस नन्ही बच्ची को देखकर उसके जीने की उम्मीद खो चुके थे.

जन्म के समय सुसी का वजन सिर्फ एक पौंड और एक औंस था. डॉक्टरों के अनुसार उसके जीवित बचने की गुंजाइश भी न के बराबर थी, लेकिन उसके माता-पिता ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी बच्ची को जीवित रखने व उसके उचित इलाज के लिए एरो पार्क अस्पताल को ही अपनी बच्ची के लिए घर बना लिया. यह भी पढ़ें: 2 साल के भाई ने अपनी 4 वर्षीय बहन के सिर में गलती से मारी गोली, पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर

बहरहाल, यह किसी चमत्कार से बिल्कुल भी कम नहीं है, क्योंकि इस दुनिया में आने के करीब पांच महीने बाद अब सुसी क्रिसमस पर अपने माता पिता के साथ घर जा सकेगी और वो बिल्कुल स्वस्थ है . बर्केनहेड के रहने वाले (Birkenhead) सुसी के पिता ली पैट्रिक की मानें तो उसके पार्टनर के गर्भावस्था का दौर बिल्कुल नॉर्मल था और उन्हें ऐसा कभी महसूस ही नहीं हुआ कि उनकी बेटी का जन्म समय से चार महीने पहले ही हो जाएगा.

Share Now

\