नई दिल्ली: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में एक कैथोलिक चर्च पर हुए हमले (Minneapolis Shooting) ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. इस हमले को अंजाम देने वाली ट्रांसजेंडर शूटर रॉबिन वेस्टमन ने अपनी बंदूकों पर कई नफरत भरे संदेश लिखे थे, जिनमें से एक भारत के खिलाफ भी था. हमला करने से पहले सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में उसकी बंदूक पर साफ-साफ "Nuke India" (भारत को परमाणु बम से उड़ा दो) लिखा हुआ दिखा.
यह भयानक घटना बुधवार को तब हुई, जब चर्च के स्कूल के बच्चे नए शैक्षणिक साल की शुरुआत के लिए प्रार्थना सभा (मास) में इकट्ठा हुए थे. हमलावर ने चर्च की एक खिड़की से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस गोलीबारी में 8 और 10 साल के दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. मारे गए अन्य तीन लोग 80 साल से ज़्यादा उम्र के थे.
कौन थी हमलावर?
पुलिस ने हमलावर की पहचान रॉबिन वेस्टमन (Robin Westman) के रूप में की है. रॉबिन पहले एक लड़का थी और उसका नाम रॉबर्ट वेस्टमन था. उसने 2017 में इसी स्कूल से 8वीं कक्षा पास की थी. बाद में, 2020 में उसने कानूनी तौर पर अपना नाम और जेंडर बदलवा लिया था. बताया जा रहा है कि लोगों पर गोलियां चलाने के बाद रॉबिन ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
बंदूकों पर लिखे थे नफरत भरे संदेश
हमले से पहले रॉबिन ने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने अपनी बंदूकें दिखाई थीं. इन बंदूकों पर उसने कई चौंकाने वाले और नफरत भरे संदेश लिखे थे. 'भारत को परमाणु बम से उड़ा दो' के अलावा, उसने 'Kill Donald Trump now' (डोनाल्ड ट्रंप को अभी मार डालो) भी लिखा था.
🚨BREAKING: The Minnesota Catholic church shooter has been revealed as Robin Westman.
Reports say he identified as a transgender male.
His magazine read: “Kill Donald Trump.” pic.twitter.com/OiMuWPsUPi
— Benny Johnson (@bennyjohnson) August 27, 2025
उसके अन्य संदेशों से पता चलता है कि वह लैटिन अमेरिकी, अफ्रीकी-अमेरिकी, यहूदियों और इज़राइल से भी नफरत करती थी. पुलिस के अनुरोध पर सोशल मीडिया से ये वीडियो हटा दिए गए, लेकिन तब तक इसकी कॉपियां वायरल हो चुकी थीं.
Minnesota shooter Robin Westman carried a gun marked with “Mashallah,” “Nuke India,” and “Israel Must Fall.”
His writings reek of anti-India, anti-Jewish Islamist propaganda.
Shocking!!! pic.twitter.com/lsw7KmTAr1
— Emilia Henderson (@Emilia__writes) August 27, 2025
अधिकारियों ने की पुष्टि
होमलैंड सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इस वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि इस हत्यारे ने अपनी राइफल पर 'बच्चों के लिए', 'तुम्हारा भगवान कहां है?' और 'डोनाल्ड ट्रंप को मारो' जैसे संदेश लिखे थे. FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) इस मामले की जांच घरेलू आतंकवाद और कैथोलिक समुदाय के खिलाफ हेट क्राइम (नफरत से जुड़ा अपराध) के एंगल से कर रही है.
BREAKING: The Minneapolis shooting suspect has been identified as Robin Westman.
The alleged shooter released multiple videos on social media, which showed that he clearly hated Christians. They have since been taken down.
"Where is your God?" read one mag.
Evil monster. pic.twitter.com/oyiCkqNwkw
— Collin Rugg (@CollinRugg) August 27, 2025
यह दो साल में दूसरी बार है जब किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने किसी ईसाई संस्थान पर ऐसा हमला किया है. इससे पहले 2023 में नैशविले के एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई गोलीबारी में भी एक ट्रांसजेंडर हमलावर ने तीन बच्चों समेत छह लोगों की हत्या कर दी थी.
🚨 HOLY CRAP. The Minneapolis church sho*ter is literally possessed.
Jesus Christ on a target.
"Where is your God?" on a magazine.
"F- everything you stand for."
He's randomly singing.
Heart-dropping imagery.pic.twitter.com/tbi7CIUkdO
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) August 27, 2025
इस घटना के बाद अमेरिका समेत दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है और रविवार तक सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का आदेश दिया है.










QuickLY