Bangladesh: बांग्लादेश में रोहिंग्या शिविर के पास बाजार में आग लगी, तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

बांग्लादेश, 2 अप्रैल : स्थानीय पुलिस के प्रमुख अहमद संजुर मुर्शीद (Ahmed Sanjur Murshid) ने बताया कि आग बुझाने में दमकलकर्मियों को कई घंटे लगे और मलबे से तीन शव निकाले गये हैं. आग शुक्रवार तड़के लगी और घटना के वक्त म्यांमा के रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बने कुटुपालोंग शिविर (Kutupalong Camp) में लोग सो रहे थे.

एक दुकान के मालिक सैयदुल मुस्तफा ने इस बात की पुष्टि की है कि मृतकों में उसका एक कर्मचारी शामिल है. यह भी पढ़ें : Taiwan Train Accident: ताइवान ट्रेन हादसे में 36 लोगों की मौत, 72 घायल

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी. पिछले महीने शिविर में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत हुई थी और 560 अन्य घायल हुए थे और करीब 45,000 लोग बेघर हो गये थे.