Bomb Blast in Mali: माली के कोरा रिजन में बम विस्फोट, सेना के 4 जवानों की मौत
माली से एक बड़ी खबर है. शनिवार को वहां पर एक विस्फोट हुआ है. जिस विस्फोट में चार सैनिक मारे गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार सैनिकों के वाहन द्वारा चलाए जा रहे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने की वजह से धमका हुआ. जिसके बाद चार सैनिक मारे गये. विस्फोट बुर्किना फासो की सीमा पर कोरो क्षेत्र में हुआ.आ.
Bomb Blast in Mali: माली से एक बड़ी खबर है. शनिवार को वहां पर एक विस्फोट हुआ है. जिस विस्फोट में चार सैनिक मारे (Four Soldiers) गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार सैनिकों के वाहन में विस्फोट हुआ. जिसके बाद चार सैनिकों की जान गई हैं. वहीं एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. विस्फोट बुर्किना फासो (Burkina Faso) की सीमा पर कोरो क्षेत्र में हुआ.
मंगलवार को माली की राजधानी बामाको के पास सेना के एक बेस पर कई राउंड फायरिंग हुई थी. बमाको से करीब 15 किलोमीटर दूर कटि में सेना के अड्डे पर गोलियों की आवाज सुनी गई. रिपोर्ट के अनुसार इसे सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ तख्तापलट का प्रयास का यह कोशिश थी. यह भी पढ़े: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के किया नया खुलासा, कहा- बम विस्फोटों के बाद IS के 70 संदिग्ध गिरफ्तार
वहीं माली में हुए विस्फोट में मारे गए सेना की तरफ से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. दरअसल माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार केटा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जिसके बाद से वहां पर बवाल मचा हुआ है.