कोरोना वायरस से जंग: मालदीव ने भारत को बताया सच्चा दोस्त, हॉइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की मंजूरी पर कहा धन्यवाद
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने हॉइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की मंजूरी देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया है. शुक्रवार को अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गेमचेंजर समझे जाने वाले हॉइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात के मालदीव के निवेदन को स्वीकार करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.
भारत समेत लगभग दुनिया के अधिकतर देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से जूझ रहे हैं. भारत एक ओर इस समय कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में जुटा है. वहीं दूसरी ओर भारत अन्य कई देशों की मदद के लिए भी आगे बढ़ रहा है. भारत इस संकट के समय कोरोना वायरस में गेम चेंजर समझी जाने वाली हॉइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा दुनिया के अन्य देशों को दे रहा है. अमेरिका, ब्राजील और इजराइल के बाद अब मालदीव ने भारत को मदद के लिए शुक्रिया कहा है. मालदीव (Maldives) के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) ने हॉइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की मंजूरी देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया है. शुक्रवार को अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गेमचेंजर समझे जाने वाले हॉइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात के मालदीव के निवेदन को स्वीकार करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.
अब्दुल्ला शाहिद ने भारत को मालदीव का दोस्त बताते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हॉइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद कहा था. यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में दुनिया के दिग्गज देशों ने भारत को कहा धन्यवाद, पीएम मोदी के काम को सराहा.
विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा शुक्रिया-
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का शुक्रिया करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'असाधारण समय में दोस्तों के बीच और अधिक घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद. इसे कभी भूला नहीं जाएगा. इस लड़ाई में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मानवता की मदद करने के लिए अपने मजबूत नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद.'
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उत्पादन के लिये ब्राजील को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया. ब्राजील के राष्ट्रपति ने रामायण के प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा था कि जिस तरह हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर भगवान राम के भाई लक्ष्मण के प्राण बचाए थे, उसी तरह से भारत की ओर से दी गई इस दवा से लोगों के प्राण बचेंगे.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजने पर धन्यवाद कहा है. बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, धन्यवाद मेरे प्रिय दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजरायल को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजने के लिए. इजरायल के सभी नागरिकों की ओर से आपका धन्यवाद.