Maldives Parliamentary Elections 2024: मालदीव के संसदीय चुनाव में चीन समर्थक मुइज्जू की पार्टी बड़ी जीत, 93 में से 66 सीटों पर PNC का कब्जा

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने संसदीय चुनावों में 70 सीट पर जीत दर्ज करके ‘‘प्रचंड बहुमत’’ हासिल कर लिया है. सोमवार को आए प्रारंभिक नतीजों से यह जानकारी मिली.

Maldives Parliamentary Elections 2024: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने संसदीय चुनावों में 70 सीट पर जीत दर्ज करके ‘‘प्रचंड बहुमत’’ हासिल कर लिया है. सोमवार को आए प्रारंभिक नतीजों से यह जानकारी मिली. इस चुनाव को देश के राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिनकी नीतियों पर मालदीव में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे भारत और चीन की नजर रहती है.

मुइज्जू के नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) ने रविवार को हुए चुनाव में 20वीं ‘पीपुल्स मजलिस’ (संसद) में 93 में से 70 सीट जीतीं और उसके गठबंधन के साझेदारों मालदीव नेशनल पार्टी (एमएनपी) और मालदीव डेवलेपमेंट एलायंस (एमडीए) ने क्रमश: एक और दो सीट जीती हैं. इसके साथ ही पीएनसी को संविधान में संशोधन की शक्ति मिल गयी है.

ये भी पढ़ें: Maldives: चुनाव से पहले बुरे फंसे राष्ट्रपति मुइज्जू, भ्रष्टाचार के आरोपों वाली रिपोर्ट हुई लीक, विपक्ष कर रहा महाभियोग लाने की तैयारी

एक समाचार वेबसाइट ‘मिहारू’ के अनुसार, भारत समर्थक नेता माने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलेह की अगुवाई वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने पिछली संसद में 65 सीट जीती थीं, लेकिन इस बार उसे केवल 15 सीट ही मिली हैं. चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू (45) ने कहा है कि वह अपने देश में भारत का प्रभाव कम करना चाहते हैं.

स्थानीय मीडिया ने रविवार को हुए चुनाव में पीएनसी की बड़ी जीत को ‘‘प्रचंड बहुमत’’ बताया है. साल 2019 के चुनाव में तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी एमडीपी ने 64 सीट के साथ संसद में प्रचंड बहुमत हासिल किया था, जबकि तत्कालीन विपक्षी दल पीपीएम-पीएनसी गठबंधन ने महज आठ सीट जीती थीं.

हिंद महासागर में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जगह पर स्थित मालदीव में संसदीय चुनावों के लिए आधिकारिक नतीजे इस सप्ताह तक आने की उम्मीद है. देश के संसदीय चुनाव के लिए 368 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी), मुख्य विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और 130 निर्दलीय शामिल हैं. करीब 40 उम्मीदवार महिलाएं थीं.

अभी के नतीजों से पता चलता है कि केवल तीन महिलाओं ने जीत दर्ज की है. विपक्षी एमडीपी के अध्यक्ष फैयाज इस्लाइल ने संसदीय चुनावों में रविवार को मिली सफलता के लिए पीएनसी को बधाई दी है. मालदीव के बाहर जिन देशों में मतदान के लिए मतपेटियां रखी गई थीं, उनमें भारत में तिरुवनंतपुरम, श्रीलंका में कोलंबो और मलेशिया में कुआलालंपुर शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

PAKC vs SAC WCL 2025 Final Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का ख़िताब, एबी डिविलियर्स ने ठोका शतक, देखिए मैच का स्कोरकार्ड

PAKC vs SAC WCL 2025 Final Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 196 रनों का टारगेट, शरजील खान ने बल्ले से मचाया कोहराम, देखिए पहली पारी का स्कोरकार्ड

PNC vs AUSC WCL 2025 Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से रौंदा, सईद अजमल 6 विकेट के बाद पाक सलामी बल्लेबाजों ने मचाया तांडव, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

PNC vs AUSC WCL 2025 Live Toss & Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\