Russia Earthquake Tsunami Warning: मंगलवार शाम पूर्वी रूस के तटीय इलाके में एक बहुत शक्तिशाली भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई है. इस ज़ोरदार भूकंप के बाद रूस और जापान के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके अलावा, अमेरिका के हवाई और अलास्का के कुछ हिस्सों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
अमेरिकी सुनामी केंद्र का कहना है कि पूर्वी रूस और हवाई में भीषण भूकंप के बाद 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
भूकंप कहां और कब आया?
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, यह भूकंप रूस के पूर्वी छोर पर मौजूद कामचटका क्राय के तट के पास समुद्र के अंदर आया. भारतीय समय के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम को हुई. भूकंप का केंद्र ज़मीन से लगभग 19 किलोमीटर नीचे था.
BREAKING: 8.7 magnitude earthquake off the coast of eastern Russia is the world's strongest since 2011
— The Spectator Index (@spectatorindex) July 30, 2025
किन देशों को है सुनामी का खतरा?
भूकंप के तुरंत बाद, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की. चेतावनी का मतलब है कि इन इलाकों में बड़े पैमाने पर खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है.
Эта девушка пережила землетрясение на рабочем месте🤦♀️
Сила толчков в Мьянме достигала 7,7 по шкале Рихтера.
Число жертв после трагедии постоянно растёт. Эксперты говорят, что погибших могут быть тысячи — спасательные работы ещё не закончились. pic.twitter.com/oZJ9NJMbvh
— ARSEN (@Ars7513) March 30, 2025
अमेरिका भी हुआ अलर्ट
इस भूकंप का असर हज़ारों किलोमीटर दूर तक महसूस किया जा सकता है.
- अलास्का: अमेरिका के अलास्का राज्य के एल्यूशियन द्वीपों के लिए 'सुनामी एडवाइजरी' जारी की गई है. यह खतरे का दूसरा सबसे बड़ा स्तर होता है. इसका मतलब है कि वहां तेज़ लहरें और खतरनाक समुद्री धाराएं देखने को मिल सकती हैं.
- हवाई: वहीं, अमेरिका के हवाई राज्य के लिए 'सुनामी वॉच' जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस भूकंप से हवाई के लिए कोई खतरा है. चेतावनी केंद्र का कहना है, "शुरुआती आंकड़ों के आधार पर, हो सकता है कि इस भूकंप से एक विनाशकारी सुनामी पैदा हुई हो, जो भूकंप के केंद्र से बहुत दूर के तटीय इलाकों में भी तबाही मचा सकती है. हवाई के लिए खतरे की जांच चल रही है."
अधिकारी अमेरिकन समोआ और गुआम जैसे अन्य क्षेत्रों के लिए भी सुनामी के खतरे का आकलन कर रहे हैं.












QuickLY