Magnetic IED Blast in Afghanistan: काबुल के PD15 में चुंबकीय IED ब्लास्ट, किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है
काबुल के PD15 (अफगानिस्तान) में आज सुबह एक चुंबकीय IED ब्लास्ट हुआ. फिलहाल नुक्सान और किसी के भी हताहत होने की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है. इस बारे में ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है. बता दें कि काबुल में IED ब्लास्ट की यह पहली घटना नहीं है,
काबुल के PD15 (अफगानिस्तान) में आज सुबह एक चुंबकीय IED ब्लास्ट हुआ. फिलहाल नुक्सान और किसी के भी हताहत होने की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है. इस बारे में ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है. बता दें कि काबुल में IED ब्लास्ट की यह पहली घटना नहीं है, ऐसी ही घटना अगस्त में हुई थी. शनिवार 22 अगस्त, 2020 को काबुल में तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोटों के बाद एक नागरिक की मौत और चार लोग घायल हो गए थे.
पहला विस्फोट काबुल के पीडी 5 (पुलिस जिला 5) में सराक-ए-नवा क्षेत्र में हुआ था. विस्फोट में सुरक्षा बल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो घायल हुए थे. जबकि दूसरा धमाका काबुल के PD15 में हैंगरहा सर्कल पर सुबह लगभग 7:20 बजे हुआ, जहां दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान : राजधानी काबुल में सीरियल बम ब्लास्ट, एक की मौत
देखें ट्वीट:
विस्फोट ने एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया था. तीसरा धमाका काबुल के PD5 में कंपनी क्षेत्र में हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.