इमरान सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल असिम को सौंपी भारत के खिलाफ साजिश रचनेवाली खुफिया एजेंसी की कमान

पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की जिम्मेदारी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल असिम मुनीर को सौंपी है. इमरान सरकार ने बुधवार को असिम मुनीर को आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है.

लेफ्टिनेंट जनरल असिम मुनीर (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की जिम्मेदारी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल असिम मुनीर को सौंपी है. इमरान सरकार ने बुधवार को असिम मुनीर को आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है.

आईएसआई के पूर्व डीजी लेफ्टिनेंट जनरल नाविद मुख्तार 25 अक्टूबर को अपने पद से सेवानिवृत्त होने वाले है. पाकिस्तानी मीडिया लगातार यह अनुमान लगा रही थी कि लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को ही आईएसआई चीफ के पद पर बिठाया जाएगा. क्योकि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने पहले ही उनका प्रमोशन कर दिया था.

मुनीर एक कुशल अधिकारी माने जाते हैं. वह वर्तमान में मिलिट्री इंटेलीजेंस के महानिदेशक हैं. उनके नाम के ऐलान से पहले शुक्रवार को सेना प्रमुख बाजवा और मौजूदा आइएसआइ प्रमुख नवीद मुख्तार ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़े- भारत-रूस के डील से सुलगा पाकिस्तान, नकल करने के लिए चीन से लेगा हाई तकनीक वाले मिलिटरी ड्रोन

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने के कई आरोप लगे है. इस संबध में भारत की सुरक्षा एजेंसीयों के हाथ पुख्ता सबूत भी लग चुके है. इसको लेकर भारत दुनिया के सामने कई बार पाकिस्तान की किरकिरी कर चुका है. इसका ताजा उदाहरण संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच होनेवाली वार्ता का रद्द होना है. दरअसल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) की हत्याओं में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के किरदार का पता लगाया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआई का संदेश इंटरसेप्ट किया है. जिसमें कश्मीर में एसपीओ की हत्या करने के लिए आतंकियों को निर्देश दिया जा रहा है. आतंकियों को भेजे गए आदेश में बकायदा अपहरण के बाद हत्या करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही संदेश में मारे जाने वाले तीनों एसपीओ के नाम का भी जिक्र किया गया है.

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अमन और शांति बहाली के लिए चलाये जा रहे अभियान से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. इसलिए आईएसआई आतंकी संगठनों के साथ मिलकर घाटी में दहशत का माहौल पैदा करने की फिराक में लगी रहती है.

Share Now

\