इंडोनेशिया: जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रहा विमान क्रैश, 188 यात्री थे सवार
जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रहा विमान क्रैश (Photo Credit-ANI)

जकार्ता: सोमवार सुबह लायन एयर पैसेंजर का एक विमान जकार्ता से उड़ान भरने के  चंद मिनटों बाद क्रैश हो गया. इंडोनेशिया की सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है. यह विमान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रहा था, बता दें कि विमान उड़ान भरने के करीब 13 मिनट बाद से ही विमान गायब हो गया था. जानकारी के मुताबिक, विमान में 188 यात्री सवार थे. हादसे की वजह अभी साफ नहीं हुई है.

बता दें कि इससे अधिकारी ने बताया था कि लॉयन एयर जेट जेटी 610 के विमान से संपर्क टूट गया है. जिसके बाद टीम ने विमान की तलाश शुरू की थी. अब समुद्र के कुछ हिस्से में इस विमान की कुर्सियां व अन्य हिस्से मिलने की बात सामने आई है. फ्लाइटरडार वेबसाइट के मुताबिक, विमान से सिग्नल टूटने से ठीक पहले उसकी ऊंचाई 3650 फीट थी.

सिंगापुर स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि सुबह 6.33 बजे से ही फ्लाइट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.