जकार्ता: सोमवार सुबह लायन एयर पैसेंजर का एक विमान जकार्ता से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद क्रैश हो गया. इंडोनेशिया की सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है. यह विमान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रहा था, बता दें कि विमान उड़ान भरने के करीब 13 मिनट बाद से ही विमान गायब हो गया था. जानकारी के मुताबिक, विमान में 188 यात्री सवार थे. हादसे की वजह अभी साफ नहीं हुई है.
बता दें कि इससे अधिकारी ने बताया था कि लॉयन एयर जेट जेटी 610 के विमान से संपर्क टूट गया है. जिसके बाद टीम ने विमान की तलाश शुरू की थी. अब समुद्र के कुछ हिस्से में इस विमान की कुर्सियां व अन्य हिस्से मिलने की बात सामने आई है. फ्लाइटरडार वेबसाइट के मुताबिक, विमान से सिग्नल टूटने से ठीक पहले उसकी ऊंचाई 3650 फीट थी.
A Lion Air flight from Jakarta to Pangkal Pinang which went missing 13 minutes after take-off has crashed into the sea
Read @ANI story | https://t.co/LFFf0UkLD0 pic.twitter.com/FmIzoJ3vrG
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2018
Indonesia energy firm Pertamina official says debris, including plane seats, found near its offshore facility in Java sea. Indonesia transport ministry official says crashed Lion Air flight was carrying 188 people, including crew, reports Reuters pic.twitter.com/66d6ZpstTB
— ANI (@ANI) October 29, 2018
Serpihan pesawat Lion Air JT 610 yang jatuh di perairan Karawang. Beberapa kapal tug boad membantu menangani evakuasi. Video diambil petugas tug boad yang ada di perairan Karawang. pic.twitter.com/4GhKcRYkpG
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) October 29, 2018
सिंगापुर स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि सुबह 6.33 बजे से ही फ्लाइट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.