शाह आलम: उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई की हत्या में शामिल संदिग्ध वियतनामी महिला मई में रिहा होगी. उसने सोमवार को कम गंभीर आरोप स्वीकार कर लिए. इससे पहले इंडोनेशिया की उसकी सह-आरोपी को गत महीने रिहा किया गया है. दोआन थी हुओंग ने मलेशियाई अदालत द्वारा दी इस ‘‘निष्पक्ष सजा’’ का स्वागत किया. उस पर कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम को नर्व एजेंट देकर हत्या करने के आरोप में 2017 से मुकदमा चल रहा है.
हुओंग को फरवरी 2017 में गिरफ्तार करने से लेकर अब तक तीन साल और चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई लेकिन उसकी कानूनी टीम ने कहा कि सजा कम होने से वह अगले महीने रिहा हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: किम जोंग-नाम हत्याकांड की दूसरी संदिग्ध आरोपी को मिली सजा, कोर्ट ने खारिज की अपीलवकीश हिश्यम तेह पोह टीक ने कुआलालम्पुर के बाहर शाह आलम हाई कोर्ट में पत्रकारों से कहा, ‘‘मई के पहले सप्ताह में वह घर जाएगी.’’