श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम से बड़ी खबर है. आज वहां पर सेना के जवानों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का मोस्टवॉन्टेड नवीद जट (Naveed jaat) भी शामिल है. आतंकी नवीद जट पत्रकार शुजात बुखारी (Journalist Shujaat Bukhari) की हत्या में शामिल था. बता दें कि 14 जून को राइजिंग कश्मीर न्यूज पेपर (Rising Kashmir News Paper) एडिटर शुजात बुखारी की हत्या कर दी गई थी. वहीं रविवार को अनंतनाग में सेना के जवानों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों में भी एक आतंकी पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था.
इन आतंकियों के बारें में सेना के जवानों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के बड़गाम दो आतंकी छुपे हुए है. सेना के जवानों ने इस सूचना के बाद अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सेना के जवानों को देख आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में ये आतंकी मारे गए. वहीं इस घटना के बाद इलाके में किसी तरह का रोष ना फैले एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों की नाक के नीचे हिज्बुल के कमांडर उमर ने की आतंकी मीटिंग, श्रीनगर पहुंचकर लालचौक पर ली सेल्फी
Top L-e-T commander Naveed Jatt among 2 terrorists have been killed by Security Forces in encounter at Chattergam area of Central Kashmir's #Budgam dist. Army’s 50-RR, CRPF and JK SOG on the job, searches on. pic.twitter.com/qCsOz2LseH
— Dheeraj Jaiswal (@DheerajGbc) November 28, 2018
बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का मोस्टवॉन्टेड आतंकवादी नवीद को साल 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था. इसी साल एक सुनियोजित साजिश के तहत जेल से अस्पताल ले जाते समय आतंकियों ने पुलिस पर हमला करने के बाद नवीद को छुड़ाया था.