Iran Fires Missiles on Israel: जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को दिया ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश; पूरे इजरायल में बज रहे सायरन
Iran fires Missiles Across Israel | X

ईरान ने इजरायल पर भीषण हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि की है और तुरंत नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है. बता दें कि इस हमले से कुछ घंटें पहले ही अमेरिका ने जानकारी दे दी थी कि ईरान जल्द इजरायल पर मिसाइल हमला करने जा रहा है. अमेरिका ने यह भी बताया था कि वह इजरायल की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. ईरान ने पहले ही इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

ईरान का इजरायल पर सबसे बड़ा हमला; 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी, बम शेल्टर में भेजे गए नागरिक; देखें Videos.

जो बाइडेन ने दिया मिसाइलें मार गिराने का आदेश

ईरान के हमले के तुरंत बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस स्थिति को ध्यान से मॉनिटर कर रहे हैं. अमेरिका ने हाल के महीनों में इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाई है, और इस हमले के दौरान भी ईरानी मिसाइलों को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

अमेरिकी सैनिकों पर हमला नहीं हुआ

"द वाशिंगटन पोस्ट" की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले के दौरान मध्य पूर्व में तैनात अमेरिकी सैनिकों को निशाना नहीं बनाया गया. पहले भी ईरान समर्थित समूहों ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमले किए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

ईरान की चेतावनी

इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद, ईरान ने धमकी देते हुए कहा कि अगर इजरायल ने किसी तरह की जवाबी कार्रवाई की, तो उसकी प्रतिक्रिया और भी विनाशकारी होगी. ईरान की सरकारी मीडिया ने यह बयान जारी करते हुए इजरायल को सख्त चेतावनी दी है.

इजरायल ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

हमले के बाद, इजरायल ने अपने नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है. इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि मिसाइलें ईरान से दागी गई हैं, और नागरिकों को बम शेल्टरों में रहने के लिए कहा गया है. मिसाइलें तेल अवीव और पूर्वी यरुशलम जैसे इलाकों में गिरी हैं. इस दौरान कई बड़े विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी हैं, और इजरायल के विभिन्न हिस्सों में सायरन भी बजाए गए.

जॉर्डन में भी सायरन और धमाके

यह हमला केवल इजरायल तक ही सीमित नहीं रहा. जॉर्डन की राजधानी अम्मान के ऊपर भी मिसाइलें गुजरती देखी गईं, और वहां भी कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं. जॉर्डन और आसपास के इलाकों में सायरन बजने लगे, जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया.

इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट आपात बैठक में

इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है, जो कि पश्चिमी यरुशलम के एक बंकर में हो रही है. इस बैठक में हमले से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है और आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.