Japan Earthquake: जापान के नोटो क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप

जापान के नोटो प्रायद्वीप में शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी. भूकंप रात 11:20 बजे आया. समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि स्थानीय समय के अनुसार 10 किमी की उथली गहराई पर, देश के भूकंपीय पैमाने 7 में कम 6 मापी गई.

Japan Earthquake (Photo Credits Twitter)

टोक्यो, 7 जनवरी : जापान के नोटो प्रायद्वीप में शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी. भूकंप रात 11:20 बजे आया. समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि स्थानीय समय के अनुसार 10 किमी की उथली गहराई पर, देश के भूकंपीय पैमाने 7 में कम 6 मापी गई. यह भी पढ़ें : Covid-19 JN.1 Variant: अमेरिका में जेएन.1 अब 62% कोविड-19 मामलों के लिए है जिम्मेदार- सीडीसी

सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. यह भूकंप इशिकावा के नोटो क्षेत्र में सोमवार को आए 7.6 तीव्रता वाले तीव्र भूकंप के बाद आए झटकों की श्रृंखला के बीच आया है, जिसमें अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\