Israel-Hamas War: गाजा में ग्राउंड अटैक का ग्रीन सिग्नल? बाइडेन बोले- इजराइल अपने फैसले खुद ले सकता है

इजराइल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) का आज 19वां दिन है. इजराइल और हमास आतंकियों के बीच जंग सात अक्टूबर से जारी है. इजराइली सेना जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी में बमबारी बढ़ा दी है.

Joe Biden | Photo: PTI

तेल अवीव: इजराइल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) का आज 19वां दिन है. इजराइल और हमास आतंकियों के बीच जंग सात अक्टूबर से जारी है. इजराइली सेना जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी में बमबारी बढ़ा दी है. इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन युद्धविराम के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. गाजा पट्टी के इलाकों में इजराइल जमकर तबाही मचा रहा है. इजराइल की सेना गाजा बॉर्डर पर जमीनी हमले की तैयारी में मुस्तैद खड़ी है. इजराइल द्वारा गाजा पर जमीनी हमले की खबरों के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि इजराइल अपने निर्णय खुद ले सकता है, क्योंकि अमेरिका सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए दृढ़ता से अपने सहयोगी का समर्थन करता है. Israel Hamas War: हमास के नष्ट होने तक गाजा पर हमला बंद नहीं करेंगे: नेतन्याहू.

इस बीच संघर्ष रुकने की बजाय और तेज होता जा रहा है. कई देश इजराइल को जमीनी हमला न करने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि इजराइल अपने फैसले खुद ले सकता है.

ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार

आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा,"मैं स्पष्ट होना चाहता हूं, हम ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार हैं." आईडीएफ प्रमुख ने पुष्टि करते हुए कहा कि सेना जमीनी आक्रमण के सटीक समय पर देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करने की प्रक्रिया में थी.

अब तक इतने लोगों की हुई मौत

7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों ने अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया था. हमास के हमले में इजराइल के 1400 लोगों की जान चली गई है. वहीं गाजा पट्टी पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा अबतक 6 हजार के पार जा चुका है.

गाजा में ऐसी है स्थिति

इजराइल के हमलों के कारण गाजा में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं हैं और बिजली की कमी के कारण कई अस्पतालों को मजबूरन बंद कर दिया गया है. गाजा के विभिन्न अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल भर्ती हैं, जिनके इलाज के लिए बिजली की बेहद आवश्यकता है. बिजली की कमी के कारण, अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इजराइल ने गाजा पर हमले के बाद इसकी सीमाओं को सील कर दिया है, जिसके कारण गाजा के 23 लाख लोगों के लिए भोजन, पानी और दवा की कमी हो गई है.

गाजा में निकट भविष्य में जानमाल का और भी बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है, जब टैंकों और तोपखानों से लैस इजराइल की सेना हमास को कुचलने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में अपेक्षित जमीनी स्तर पर आक्रमण शुरू करेगी.

Share Now

\