Israel Hamas War: इजरायली सेना ने किया हमास के लीडर फतेह शरीफ का खात्मा, एयरस्ट्राइक के जरिए ऑपरेशन को दिया अंजाम

इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हमास के प्रमुख लीडर और लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शरीफ को मार गिराया है. IDF ने जानकारी दी कि यह ऑपरेशन सुबह के शुरुआती घंटों में सटीकता के साथ अंजाम दिया गया.

Israel Hamas War: इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हमास के प्रमुख लीडर और लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शरीफ को मार गिराया है. IDF ने जानकारी दी कि यह ऑपरेशन सुबह के शुरुआती घंटों में सटीकता के साथ अंजाम दिया गया. फतेह शरीफ हमास के एक अहम सदस्य थे, जो लेबनान में आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे थे. उनका काम केवल हमास के ऑपरेशन्स को देखना ही नहीं था, बल्कि वह लेबनान में हिज़्बुल्लाह जैसे अन्य आतंकी संगठनों से भी तालमेल बनाकर रखते थे. इसके साथ ही, शरीफ आतंकी संगठनों के लिए नए सदस्यों की भर्ती और हथियारों की व्यवस्था का जिम्मा भी संभालते थे.

IDF के अनुसार, फतेह शरीफ के पास संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) की भी जिम्मेदारी थी, जहां वह लेबनान में UNRWA टीचर्स यूनियन के अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत था.

इजरायली सेना ने किया हमास के लीडर फतेह शरीफ का खात्मा

यह ऑपरेशन इजरायली सेना द्वारा किए जा रहे उन सटीक हमलों का हिस्सा है, जो हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़े तनाव के बाद शुरू किए गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले, शनिवार को इजरायली हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. नसरल्लाह की मौत के बाद से ही लेबनान और इजरायल के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इजरायली सेना का कहना है कि ले किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके अलावा अपने देश शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए ऐसे हमले जारी रखेंगे.

फतेह शरीफ की मौत के बाद हमास और हिज़्बुल्लाह के बीच गुस्सा और तनाव और बढ़ने की संभावना है. इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास कर रहा है.

Share Now

\