इस्राएली सेना का वेस्ट बैंक में जेनिन कैंप पर हमला

इस्राएली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन कैंप पर हमला किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

इस्राएली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन कैंप पर हमला किया है. फलीस्तीन के मुताबिक इस हमले में चार आम नागरिकों की मौत हुई है. हमले कुछ रोज पहले सेना के एक ऑपरेशन के बाद किए गए हैं जिसमें मिसाइलें दागी गई.वेस्ट बैंक में फलिस्तीन के नियंत्रण वाले इलाके में जेनिन कैंप पर ड्रोन हमलों को आतंकवाद निरोधी कार्रवाई बताया गया है. फलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन हमलों में कम से कम चार स्थानीय नागरिकों की मौत हुई है. हफ्ते भर पहले ही इस्राएली सेना ने जेनीन रिफ्यूजी कैंप पर हेलीकॉप्टरों से मिसायल दागे थे जिनमें सात लोगों की जान गई.

इस्राएली सेना का कहना है कि उसने जेनिन ब्रिगेड नाम के स्थानीय लड़ाकों के एक गुट के अड्डे को निशाना बनाया है जहां से हमले किए जाते हैं. सेना का कहना है कि यह कैंप हथियार स्टोर करने और उन लड़ाकों को छिपाने का भी अड्डा है. इस्राएली सेना के मुताबिक इन लड़ाकों ने पिछले कुछ महीनों में इस्रायली ठिकानों पर हमले किए हैं.

वेस्ट बैंक में इस्राएली हमले बढ़े

उत्तरी वेस्ट बैंक इलाके में इस्राएल ने इस तरह के सैन्य ऑपरेशन बढ़ा दिये हैं. जेनिन रिफ्यूजी कैंप का इलाका फलीस्तीनी लड़ाकों का गढ़ है जहां इस्राएली सेना पर हमलों के साथ-साथ फलीस्तीनी समुदाय पर यहूदी हमले भी आम हैं. फलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सोमवार को हुए हमले में चार मौतों के अलावा कम से कम 27 लोग जख्मी हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में फलस्तीनी रेड क्रिसेंट के निदेशक महमूद अल-सादी ने कहा, "ऊपर से बम बरसाए जा रहे हैं और जमीन पर घुसपैठ हो रही है. बहुत सारे घर और जगहों पर बम गिराए गए हैं...हर तरफ से धुआं उठ रहा हैं".

इस्राएल-फलीस्तीन संबंधों में पिछले साल की शुरूआत से ही तनाव उफान पर है. प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की अगुआई में गठबंधन सरकार के दिसंबर में सत्ता संभालने के बाद हालात में कोई बदलाव नहीं दिखा. इसके उलट हमलों और मौत की खबरें बराबर आती रहीं. जून महीने में हुई छापामारी में जब इस्राएली सेना ने हेलीकॉप्टर से मिसाइलें दागीं तो दूसरी तरफ से भयंकर प्रतिरोध देखने को मिला जिसमें सेना की गाड़ियां निशाना बनीं.

ताजा हमले के बाद फलस्तीनी लड़ाकों के एक गुट इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि जेनिन पर हमले के जवाब में दुश्मन पर हमले के सभी विकल्प खुले हैं.

एसबी/एनआर (एएफपी)

Share Now

\