Israel Attack Videos: इजराइल ने गाजा पर किया भीषण पलटवार, हमास ने दागे 7 हजार रॉकेट, नेतन्याहू ने किया ऐलान-ए-जंग
(Photo Credit : X)

Israel Attack Videos: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार जंग शुरु हो गई है. गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने शनिवार की सुबह हमला कर दिया. सबसे पहले उन्होंने इजराइल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते इजराइल में घुस गए. जहां वह लगातार हमला कर रहे हैं.

युद्ध का ऐलान

इस हमले के बाद इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और युद्ध का ऐलान कर दिया.  नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध में हैं. हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

हमास ने दागे 7000 रॉकेट

हमास ने दावा किया है कि उसने आज 7,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं. एक मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा है कि 22 इजराइलियों की मौत हुई है. वहीं इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है. अल-कासम ब्रिगेड ने अपने ऑपरेशन 'अल-अक्सा फ्लड' के दौरान कई इजराइली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे वीडियो साझा किए हैं. जिनमें कहा गया है कि इजराइली बंदियों को गाजा में जिंदा ले जाया गया.

ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन 

हमले के बाद इजराइल की सेना एक्शन मोड में है. इजराइल की सेना ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' की घोषणा की है. इजराइल एयरफोर्स ने गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है.

भारतीय  नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

इजराइल के ताजा हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय एंबेसी ने कहा कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अमेरिकी वायु सेना ने उठाया ये कदम

इजराइल बनाम फिलिस्तीन तनाव के बीच अमेरिकी वायु सेना ने भी अहम कदम उठाया है. अमेरिकी वायु सेना ने कॉल साइन 'CLEAN01' के साथ KC-10A एक्सटेंडर (कार्गो एयरक्राफ्ट) तैनात किया है. तट के पास से यह फिलिस्तीन और इजराइल पर नजर रख रहा है. आम तौर पर यह 5 लड़ाकू विमानों के साथ रहता है.