Israel Attack Videos: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार जंग शुरु हो गई है. गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने शनिवार की सुबह हमला कर दिया. सबसे पहले उन्होंने इजराइल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते इजराइल में घुस गए. जहां वह लगातार हमला कर रहे हैं.
युद्ध का ऐलान
इस हमले के बाद इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और युद्ध का ऐलान कर दिया. नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध में हैं. हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
#WATCH | Hamas terrorists' attack on Israel: "We are at war, not in an operation or in rounds, but at war. This morning, Hamas launched a murderous surprise attack against the State of Israel and its citizens...The enemy will pay an unprecedented price...We are at war and we will… pic.twitter.com/kxMO5Ry039
— ANI (@ANI) October 7, 2023
हमास ने दागे 7000 रॉकेट
हमास ने दावा किया है कि उसने आज 7,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं. एक मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा है कि 22 इजराइलियों की मौत हुई है. वहीं इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है. अल-कासम ब्रिगेड ने अपने ऑपरेशन 'अल-अक्सा फ्लड' के दौरान कई इजराइली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे वीडियो साझा किए हैं. जिनमें कहा गया है कि इजराइली बंदियों को गाजा में जिंदा ले जाया गया.
Footage of a rocket barrage from Gaza towards Israel. pic.twitter.com/AsYHqMeWnn
— Global: Military-Info (@Global_Mil_Info) October 7, 2023
ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन
हमले के बाद इजराइल की सेना एक्शन मोड में है. इजराइल की सेना ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' की घोषणा की है. इजराइल एयरफोर्स ने गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है.
Breaking News: Israel launched Operation Iron Swords Israel destroys third Gaza tower eliminated Palestinian Terrorists #Gaza #hamas #southernisrael pic.twitter.com/mmeTLlxju9
— The World (@humantheworld) October 7, 2023
भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी
इजराइल के ताजा हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय एंबेसी ने कहा कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.
BREAKING: Israeli Air Force is striking terror targets in Gaza.
Israel has every right to defend itself against terrorism. pic.twitter.com/GRwuTXiV0I
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) October 7, 2023
अमेरिकी वायु सेना ने उठाया ये कदम
इजराइल बनाम फिलिस्तीन तनाव के बीच अमेरिकी वायु सेना ने भी अहम कदम उठाया है. अमेरिकी वायु सेना ने कॉल साइन 'CLEAN01' के साथ KC-10A एक्सटेंडर (कार्गो एयरक्राफ्ट) तैनात किया है. तट के पास से यह फिलिस्तीन और इजराइल पर नजर रख रहा है. आम तौर पर यह 5 लड़ाकू विमानों के साथ रहता है.