Israel-Hamas War: इजरायल के PM नेतन्याहू की धमकी, जब तक जीत नहीं जाते, हमास के खिलाफ युद्ध रहेगा जारी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामतीन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश हमास के खिलाफ तब तक युद्ध जारी रखेगा, जब तक कि जीत पूरी न हो जाए. वह शनिवार देर शाम इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.

Israeli PM Benjamin Netanyahu (Photo Credit : Twitter)

तेल अवीव, 14 जनवरी : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामतीन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश हमास के खिलाफ तब तक युद्ध जारी रखेगा, जब तक कि जीत पूरी न हो जाए. वह शनिवार देर शाम इजरायल रक्षा बल (IDF) मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में दक्षिण अफ्रीका के आरोपों की भी निंदा की, कि उनका देश गाजा पट्टी में नरसंहार कर रहा है. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि "कोई भी ताकत इजरायल को नहीं रोक सकती. हम जीत की राह पर हैं और जब तक हम जीत हासिल नहीं कर लेते, तब तक नहीं रुकेंगे.'' उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा था कि यह सिर्फ इजरायल का युद्ध नहीं बल्कि अमेरिका का भी युद्ध है. यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: गाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के 76 लोगों की मौत

इजरायल के प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा आईसीजे में शिकायत की भी आलोचना की और पूछा, ''वे किसका समर्थन करते हैं? हत्यारे, बलात्कारी, बच्चों को जलाने वाले? शर्म की बात है.'' नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल एक नैतिक और न्यायपूर्ण युद्ध लड़ रहा है और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय निंदा अभियानों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Share Now

\