Israel-Hamas War: गाजा पर कहर बनकर टूट रही इजराइल की सेना, हमास के तीन सीनियर ऑपरेटिव को किया ढेर

IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने जानकारी दी कि उनके फाइटर जेट ने दाराज तुफाह बटालियन पर हमला कर हमास के 3 सीनियर ऑपरेटिव को मार गिराया. इजराइल के हमले में मारे गए तीनों ओपरेटिव ने हमास के हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Israel Killed Hamas Senior Operatives | IDF

तेल अवीव: 7 अक्टूबर को शुरू हुआ हमास और इजराइल युद्ध भयानक रूप ले चुका है. इस जंग में हर रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर अचानक 5 हजार से ज्यादा मिसाइलें छोड़ दी थी. जिसके बाद इस जंग की शुरुआत हुई. इसके बाद से ही जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. इस युद्ध को शुरू हुए 21 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक न इजराइल पीछे हटने को तैयार है न ही हमास. इजराइल ने हमास को पूरी तरह खत्म करने की ठान ली है. Israel Hamas War: अपने ही लोगों का दुश्मन बना हमास, गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को निकलने से रोक रहे आतंकी.

इस जंग में इजराइल एक एक कर हमास के आतंकियों का खात्मा कर रहा है. इस बीच इजराइली सुरक्षा बल (IDF) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने जानकारी दी कि उनके फाइटर जेट ने दाराज तुफाह बटालियन पर हमला कर हमास के 3 सीनियर ऑपरेटिव को मार गिराया. इजराइल के हमले में मारे गए तीनों ओपरेटिव ने हमास के हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

बेहद खतरनाक है दराज तुफाह बटालियन

इजराइली एयरफोर्स ने कहा कि इजरायल सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के सटीक खुफिया मार्गदर्शन के तहत हमास के लड़ाकों को मार गिराया गया है. IDF ने शिन बेट और अम्मान के सटीक खुफिया मार्गदर्शन के तहत चरमपंथी संगठन हमास के दराज तफा बटालियन के कमांडर रफत अब्बास, उनके डिप्टी कमांडर इब्राहिम जेदेवा और युद्ध और प्रशासनिक सहायता के कमांडर तारेक को मार गिराया.

जंग में गई इतनी जानें

हमास के आतंकियों द्वारा इजराइल पर अचानक हमला करने के बाद जारी युद्द में कम से कम 1,400 इजरायलियों की मौत हुई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजराइल की बमबारी में 7,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा में कहीं भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि इजरायल ने संभावित जमीनी हमले की तैयारी से पहले बमबारी और हमले तेज कर दिए हैं.

Share Now

\