इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, मोसाद प्रमुख और एनएसए भी रहेंगे पृथक

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक रखा गया है. इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले मोसाद प्रमुख योस्सी कोहेन तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात समेत सभी शीर्ष अधिकारियों को पृथक कर दिया गया है.

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, मोसाद प्रमुख और एनएसए भी रहेंगे पृथक
भारत में कोरोना वायरस से हाहाकार (Photo Credits: Pixabay)

यरुशलम: इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक रखा गया है. इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले मोसाद प्रमुख योस्सी कोहेन तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात समेत सभी शीर्ष अधिकारियों को पृथक कर दिया गया है.

एक शीर्ष सहायक के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी पृथक रह रहे थे लेकिन वे अभी तक जांच में संक्रमित नहीं पाए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि लित्जमैन और उनकी पत्नी पृथक रह रहे हैं, वे ठीक हैं तथा उनका इलाज चल रहा है. पिछले दो हफ्तों में मंत्री के संपर्क में आने वाले लोगों से भी पृथक रहने का अनुरोध किया जाएगा.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘मंत्रालय के कार्यालय में सलाहकारों, सहायकों और सचिवालय कर्मियों की टीम घर से काम करती रहेगी और जरूरत पड़ने पर मंत्री के साथ टेलीफोन पर लगातार संवाद बनाए रखेगी जो अपने घर से इस संकट से निपट रहे हैं.’’ स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने चैनल 12 न्यूज को बताया कि मंत्री को बीमारी के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि वह इस संक्रामक रोग की चपेट में कैसे आए.

यह भी पढ़ें- चीन में कोरोनावायरस का कहर, ईरान में 2 की मौत, इजराइल में आया पहला मामला सामने

मंत्रालय के उप महानिदेशक डॉ. इतामार ग्रोटो ने चैनल को बताया, ‘‘उनमें कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है.’’ ग्रोटो ने कहा कि लित्जमैन बीमार होने के बावजूद घर से काम कर पाएंगे. इजराइल के दैनिक अखबार हारेत्ज के अनुसार मोसाद प्रमुख कोहेन और एनएसए शब्बात दोनों पृथक रहेंगे.

कोरोना वायरस से इजराइल में बृहस्पतिवार तड़के मरने वालों की संख्या 31 पर पहुंच गई. अभी तक 6,211 इजराइली संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 107 की हालत गंभीर है. एक इजराइली पर्यटक की इटली में मौत हो गई है.


संबंधित खबरें

Israel Hamas War: 19 महीने बाद हमास की कैद से छूटे इजराइली-अमेरिकी सैनिक एडन अलेक्जेंडर, गाजा से लौटे अपने वतन; परिवार ने दौड़कर लगाया गले (Watch Video)

VIDEO: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर दागी मिसाइलें, बेन गुरियन एयरपोर्ट धुएं में तब्दील; हमले के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें डायवर्ट कीं

VIDEO: इजराइल में आया भीषण रेत का तूफान, दूसरी तरफ जंगलों में भी लगी भयानक आग, वीडियो वायरल

Israel Gaza War: गाजा पर इजरायली हमलों में 19 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत

\