Israel Strikes Yemen's Hodeidah Port: इजराइल ने यमन के होदैदा पोर्ट पर किया भीषण हवाई हमला, हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले ईंधन डिपो को बनाया निशाना- VIDEO
इजराइल (Israel) ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ यमन पर पलटवार किया है. इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 'एक्स' पर इसका जानकारी दी है. IDF ने बताया कि हमारे लड़ाकू विमानों ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले अल होदैदा बंदरगाह पर मिसाइलें बरसाई हैं.
Israel Strikes Yemen's Hodeidah Port: इजराइल (Israel) ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ यमन पर पलटवार किया है. इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 'एक्स' पर इसका जानकारी दी है. IDF ने बताया कि हमारे लड़ाकू विमानों ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले अल होदैदा बंदरगाह पर मिसाइलें बरसाई हैं. हमने हाल के महीनों में इजराइल के खिलाफ किए गए सैकड़ों हमलों के जवाब में यमन पर यह कार्रवाई की है. एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इजराइल ने होदैदा पोर्ट में एक ईंधन डिपो को निशाना बनाया है. इस हवाई हमले के बाद आसमान में धुंए का गुबार उठते देखा गया.
इजराइल द्वारा किए गए इस हमले के बाद हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि होदैदा पोर्ट में तेल भंडारण सुविधाओं पर इजराइली दुश्मन के हमले कुछ लोगों की मौतें हुई हैं और कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं
ये भी पढ़ें: Houthi Rebel Attacks: यमन के हूती विद्रोहियों के हमले के बाद पोत लाल सागर में डूबा
इजराइल ने यमन पर पलटवार किया: IDF
इजराइल ने यमन के होदैदा पोर्ट पर किया भीषण हवाई हमला
हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले ईंधन डिपो को बनाया निशाना
इजराइल ने यमन के होदैदा पोर्ट पर किया भीषण हवाई हमला
दरअसल, बीते दिनों हूती विद्रोहियों ने अपने ड्रोन हमले में इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया था. इस दौरान तेल अवीव में एक नागरिक की मौत भी हो गई थी. इस दौरान इजराइल में बदला लेने की बात कही थी. हूती विद्रोहियों ने यह हमला ऐसे वक्त किया था, जब इजराइल की सेना ने इस बात की पुष्टि की थी कि उसके हवाई हमले में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला का एक कमांडर और अन्य आतंकवादी मारे गए थे.