इजरायल और बहरीन के बीच दूतावास खोलने पर बनी सहमति, विदेश मंत्री गबी अशकेनाजी दिसंबर में करेंगे बहरीन देश का दौरा

इजरायल और बहरीन ने दूतावास खोलने पर सहमति जता दी है. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ब्रीफिंग में बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ अल-जायनी ने कहा कि इजराइल के विदेश मंत्री गबी अशकेनाजी दिसंबर में उनके देश बहरीन का दौरा करेंगे.

इजरायल और बहरीन के बीच दूतावास खोलने पर बनी सहमति, विदेश मंत्री गबी अशकेनाजी दिसंबर में करेंगे बहरीन देश का दौरा
इजरायल और बहरीन (Photo Credits: Twitter)

तेल अवीव, 19 नवंबर: इजरायल और बहरीन ने दूतावास खोलने पर सहमति जता दी है. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ब्रीफिंग में बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ अल-जायनी (Abdullatif Al-Zayani) ने कहा कि इजराइल के विदेश मंत्री गबी अशकेनाजी (Gabi Ashkenazi) दिसंबर में उनके देश बहरीन का दौरा करेंगे. अल-जायानी ने कहा, मैं इसराइल में दूतावास खोलने के बहरीन के औपचारिक फैसले के बारे में बता कर काफी खुश हूं और इस बात की भी खुशी है कि इसराइल के बहरीन की राजधानी मनामा में दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

उन्होंने इस प्रक्रिया के लिए अपेक्षाकृत जल्दी आगे बढ़ने की उम्मीद भी जताई. इस बीच, अशकेनाजी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर में उनकी यात्रा के दौरान बहरीन में नए इजरायली दूतावास का उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से बहरीन के नागरिक इजरायल के लिए वीजा का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि जल्द ही दोनों देशों के बीच उड़ानें शुरू हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु टेक समिट 2020 का किया उद्घाटन, कहा- अब जीवन जीने का तरीका बन गया डिजिटल इंडिया मिशन

अमेरिका और बहरीन की प्रतिनिधि दल के साथ अल-जायनी बुधवार सुबह तेल अवीव के बाहर बेन गुरियन हवाई अड्डे पर पहुंचे. इजराइल का दौरा करने वाले वे बहरीन सरकार के पहले अधिकारी हैं. अल-जायनी, इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही यहां तीन देशों की एक त्रिपक्षीय बैठक होगी जिसमें नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी शामिल होंगे.

पोम्पियो मध्य पूर्व की अपनी 10-दिवसीय यात्रा पर इजरायल पहुंचे हुए हैं. इजरायल और बहरीन के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए अमेरिका में 11 सितंबर को एक समझौते की घोषणा हुई थी. जबकि आधिकारिक तौर पर 15 सितंबर को व्हाइट हाउस में हस्ताक्षर किए गए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

BRNW vs HK-W, ICC Womens T20 World Cup Asia Qualifier 2025 Live Streaming: महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हांगकांग महिला बनाम बहरीन महिला होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

International Cricket Match Schedule For Today: आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 12 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

NEPW vs BRNW, ICC Women's T20 World Cup Qualifier 2025 Scorecard: नेपाल महिला टीम ने बहरीन को 9 विकेट से रौंदा, कविता कुँवर ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

THAW vs  BHUW, ICC Women's T20 World Cup Qualifier 2025 Live Streaming: महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में थाईलैंड महिला बनाम भूटान महिला होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानिए कब, कहां और कैसे' देखें लाइव प्रसारण

\