इस्राएल ने लगाया मृत बंधक का गलत शव लौटाने का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

इस्राएल ने आरोप लगाया है कि हमास ने एक बंधक शीरी बिबास का शव बताकर कोई और शव लौटाया है. वहां के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास से “कीमत वसूलने” की बात कही है.इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हमास ने बंधक शीरी बिबास का शव लौटाने के बजाय एक अज्ञात महिला का शव सौंप दिया. इस्राएल-हमास युद्ध की शुरुआत में बंधक बनाए गए इस परिवार को लौटाने को लेकर मुहिम चल रही थी. शुक्रवार को एक वीडियो बयान में नेतन्याहू ने इसे "निष्ठुर और अमानवीय हरकत" बताया और कहा कि इस्राएल हमास से इसकी पूरी कीमत वसूल करेगा. नेतन्याहू ने कहा, "हम पूरी ताकत से शीरी को घर लाने की कोशिश करेंगे, चाहे वो जीवित हो या मृत."

शीरी बिबास, उनके दो बच्चे कफीर और आरियल और एक चौथे बंधक ओडेड लिफशित्ज के शवों को दो दिन पहले ही हमास ने गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक पुरानी कब्रगाह के पास रेड क्रॉस को सौंपा था. शवों को सौंपने के पहले हमास ने चार काले ताबूत एक स्टेज पर रख कर दिखाए, जिनमें से हर ताबूत पर मृतक की एक छोटी सी तस्वीर भी लगी थी और उन पर लिखा था, "ये लोग अमेरिकी बमों से मारे गए."

बिबास परिवार के शवों पर संदेह

इस्राएली फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद बताया कि बच्चों और लिफशित्ज के शव तो सही हैं, लेकिन चौथा शव शीरी बिबास का नहीं है. इसका मतलब है कि हमास ने झूठ बोला.

नेतन्याहू ने कहा, "हमास की क्रूरता की कोई हद नहीं है. उन्होंने एक युवा मां, उसके पति और दो मासूम बच्चों को बेहरहमी से अगवा किया. अब वे शीरी को उनके बच्चों से मिलाने की बजाय एक गाजा की महिला का शव भेज रहे हैं."

हमास ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उसने पहले दावा किया था कि शीरी बिबास की मौत इस्राएली हवाई हमले में हो गई थी. इस्राएल ने इस दावे की कभी पुष्टि नहीं की. इस्राएली संगठन ‘होस्टेज एंड मिसिंग फैमिली फोरम' ने इस घटना पर गहरा रोष जताया है. संगठन ने कहा, "हमें गहरा सदमा पहुंचा है कि समझौते के बावजूद शीरी को नहीं लौटाया गया."

युद्धविराम और बंधकों की रिहाई

शवों की वापसी युद्धविराम समझौते का हिस्सा थी. यह समझौता कतर और मिस्र की मदद से हुआ था और यह 19 जनवरी से लागू हुआ. इसके तहत अब तक हमास ने 19 जीवित इस्राएली बंधकों को रिहा किया है, जबकि 1,100 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा गया है.

22 फरवरी, शनिवार को छह और इस्राएली बंधकों को रिहा किया जाना है. लेकिन शीरी बिबास के शव को लेकर चल रहे विवाद से यह प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. समझौते के तहत अगले हफ्ते चार और शव लौटाए जाने हैं.

बिबास परिवार इस्राएल में बंधक संकट का प्रतीक बन गया है. उनका अपहरण 7 अक्टूबर 2023 को किबुत्ज नीर ओज से हुआ था. तब कफीर सिर्फ नौ महीने का था, जो सबसे छोटा बंधक था. इस महीने की शुरुआत में शीरी के पति यार्डेन बिबास को रिहा कर दिया गया था, लेकिन शीरी का क्या हुआ, यह अब भी रहस्य बना हुआ है.

वीके/एनआर (रॉयटर्स, डीपीए, एएफपी)