आईएसआईएस का एक नया वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. जिसमें मॉस्को के हमलावर कॉन्सर्ट हॉल के अंदर दिख रहे हैं. आतंकवादी समूह की अमाक समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित मिनटों की वीडियो में निशानेबाजों को चिल्लाते और पीड़ितों पर हमला करते देखा जा सकता है.
यह तब हुआ है जब शुक्रवार को रूसी राजधानी में चार बंदूकधारियों द्वारा इमारत में घुसकर गोलीबारी करने के बाद 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई. रूस ने पुष्टि की कि अधिकारियों ने चार संदिग्ध बंदूकधारियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमले की पूरी जिम्मेदारी लेने के कुछ घंटों बाद इस्लामिक स्टेट ने शनिवार को एक तस्वीर जारी की थी जिसमें उसने कहा था कि गोलीबारी के पीछे चार हमलावर थे.
देखें ट्वीट:
ISIS terrorists themselves have released this video of #MoscowTerroristAttack.
They didn't only shoot innocents, they stabbed & sIitted the throats of dead people as well.
Are they even humans? pic.twitter.com/ftvSmxEcO7
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) March 24, 2024
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मॉस्को कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की है. उन्होंने राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा भी की है. पुतिन ने कहा कि, कई निर्दोष लोग क्रोकस सिटी हॉल में आतंकवादी हमले के शिकार बन गए. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि, इस हमले के पीछे जो भी हैं, मैं कसम खाता हूं कि वे बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि बंदूकधारियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश की.
ISIS ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) ने शुक्रवार को मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में अब तक 133 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए.