डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ इराक की अदालत ने हत्या के मामले में जारी किया गिरफ्तारी वारंट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump) के खिलाफ इराक की एक अदालत (Iraq Court) ने गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ट्रंप के खिलाफ ये वारंट ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी (Gen. Qassim Soleimani) और अबू माहदी अल मुहंदिस (Abu Mahdi al-Muhandis) के मारे जाने के मामले जारी किया गया है. सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ईरान में भी वॉरंट पहले ही जारी कर चुका है. ईरान ने इसके लिए बाकायदा इंटरपोल से गिरफ्तारी के लिए मदद भी मांगी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump) के खिलाफ इराक की एक अदालत (Iraq Court) ने गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ट्रंप के खिलाफ ये वारंट ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी (Gen. Qassim Soleimani) और अबू माहदी अल मुहंदिस (Abu Mahdi al-Muhandis) के मारे जाने के मामले जारी किया गया है. सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ईरान में भी वॉरंट पहले ही जारी कर चुका है. ईरान ने इसके लिए बाकायदा इंटरपोल से गिरफ्तारी के लिए मदद भी मांगी है.

बता दें कि ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी तीन जनवरी 2020 को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे. सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और क्षेत्र में युद्ध के बादल मंडराने लगे थे. इसी दौरान अमेरिकी सेना व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था. US Capitol Violence: अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों का खूनी प्रदर्शन, हिंसा में 4 की मौत, नेशनल गार्ड तैनात.

गौरतलब हो कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने कहा था कि 3 जनवरी को मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में हत्या अमेरिका के लिए शर्म की बात है. खामेनी ने कहा, अमेरिका ने चुपके से व कायरतापूर्वक जनरल सुलेमानी की आतंकवादी की तरह हत्या कर दी. यह अमेरिका के लिए शर्म की बात है.

Share Now

\