ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने अमेरिका के दबाव में आने से किया इनकार, कहा- हमारा देश इनके आगे कभी नहीं झुकेगा
ईरान विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ( Photo Credit-Twitter )

तेहरान:  ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ (Mohammad Javad Zarif) ने कहा है कि उनका देश ईरान (Iran) विरोधी अमेरिकी दबावों के आगे कभी नहीं झुकेगा. मीडिया ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेस टीवी के हवाले से बताया कि जरीफ ने कतर की राजधानी दोहा में कहा, "हम अमेरिकी दबावों से निपटने का रास्ता ढूंढ़ लेंगे. हमने 40 साल ऐसा किया है और अब भी ऐसा करेंगे."

दोहा में एशिया सहयोग वार्ता की 16वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने वाले जरीफ ने मौजूदा खतरे के बारे में चेतावनी दी कि जोकि एकतरफा तौर पर अमेरिका की ओर से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ‘चाबहार बंदरगाह परियोजना’ पर दिया बयान, कहा- ईरान पर प्रतिबंधों से नहीं होगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पिछले साल मई में ईरानी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते से हट गए थे और ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे.