सऊदी अरब के सुलह के संकेत का ईरान ने किया स्वागत

ईरान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने सऊदी अरब से आने वाले सामंजस्य के संकेतों का स्वागत किया है और इसी के साथ अपने राजनीतिक मतभेदों पर शीघ्र विराम लगाने की उम्मीद भी की है.

ईरान का झंडा (Photo Credits: Twitter)

तेहरान, 30 अप्रैल : ईरान (Iran) के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने सऊदी अरब (Saudi Arab) से आने वाले सामंजस्य के संकेतों का स्वागत किया है और इसी के साथ अपने राजनीतिक मतभेदों पर शीघ्र विराम लगाने की उम्मीद भी की है. डीपीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस्लामिक दुनिया में ईरान और सऊदी अरब दोनों ही क्षेत्रों का अपना महत्व है. इन दोनों के सहयोग से इलाके में शांति और स्थिरता आ सकती है.

सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad bin Salman) ने भी इस हफ्ते ईरान के संबंध में कहा था कि "आखिरकार ईरान हमारा पड़ोसी देश है. हम उम्मीद करते हैं ईरान के साथ हमारा रिश्ता बेहतर और खास हो. उन्होंने अपने देश के एक टेलीविजन चैनल पर कहा था, "हम चाहते हैं हमारे बीच का रिश्ता समृद्ध हो. ईरान के हित में सऊदी का हित है और सऊदी के हित में ईरान का हित है." यह भी पढ़ें : America White House: सैन्य सुरक्षा के लिए अफगानिस्तान में अमेरिका करेगा अतिरिक्त बलों की तैनाती

बता दें कि सऊदी अरब जहां एक सुन्नी देश है, वहीं ईरान शिया देश है. इसके चलते यह दोनों के बीच टकराव का सबब बनता है. दोनों अब अपने दशकों पुराने राजनीतिक और आर्थिक प्रतिद्वंद्विता को यमन, सीरिया और अन्य राज्यों में परोक्ष युद्ध के माध्यम से सुलझाते हैं. हालांकि अब इन दोनों के बीच सुलह के संकेत मिले हैं. इस महीने की शुरुआत में खबरें आई थीं कि सऊदी और ईरानी अधिकारियों ने बगदाद में आपस में बातचीत की है और इसी के बाद क्राउन प्रिंस का ईरान को लेकर यह बयान भी सामने आया है.

Share Now

\