ईरान ने फिलिस्तीन मुद्दे पर कहा- अमेरिका की मध्य-पूर्व शांति योजना से होगा निश्चित विनाश

ईरान के सर्वोच्च नेता के वरिष्ठ सलाहकार ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे के लिए अमेरिका की मध्य पूर्व शांति योजना से निश्चित विनाश होगा. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोमवार को कहा कि विश्वासघाती अमेरिका की महत्वाकांक्षी योजना का सामना करने की जरूरत है.

अली अकबर बेलायती (Photo Credits : IANS)

तेहरान :  ईरान (Iran) के सर्वोच्च नेता के वरिष्ठ सलाहकार ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्तीन (Palestine) मुद्दे के लिए अमेरिका (America) की मध्य पूर्व शांति योजना से निश्चित विनाश होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले से कहा कि अली अकबर बेलायती (Ali Akbar Velayati) ने यह बयान ईरान दौरे पर आए हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी से बैठक के दौरान दिया.

वेलायती ने कहा, "तेहरान का दौरा ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुआ है जब अमेरिका की महत्वाकांक्षी योजना चर्चा के लिए तैयार है लेकिन यह निश्चित रूप से विनाश करेगी." उन्होंने कहा, "इस्लामिक गणराज्य ईरान और फिलिस्तीनी लोगों के बीच रिश्ते जड़ों से जुड़े हुए हैं और प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें : जब्त किए गए ईरानी टैंकर में सवार सभी 24 भारतीय सुरक्षित: विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोमवार को कहा कि विश्वासघाती अमेरिका की महत्वाकांक्षी योजना का सामना करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "इस खतरनाक साजिश का लक्ष्य फिलिस्तीनी पहचान को लोगों और युवाओं के बीच से खत्म करना है."

Share Now

\