Iran Terror Attack: आतंकी हमले से दहला ईरान, जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास जोरदार धमाका, मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हुई- VIDEO
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर ईरान के करमान प्रांत में बुधवार को एक के बाद दो जोरदार धमाके हुए. जिस धमाके में अब तक 103 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं बडी संख्या में लोग जख्मी है.
Iran Terror Attack: इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) की हत्या की चौथी बरसी (Death Anniversary) पर ईरान के करमान प्रांत में बुधवार को एक के बाद दो जोरदार धमाके हुए. जिस धमाके में अब तक 103 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं बडी संख्या में लोग जख्मी है. करमान प्रांत में हुए इस धमाके के बाद पूरे शहर में मातम फैला है. लोग अपनों को खोने को लेकर रो बिलख रहे हैं. वहीं करमान प्रांत में हुए इस हमले के बाद सुरक्षा कड़ी कार दी गई है.
वहीं इससे पहले ईरानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि करमान शहर में सुलेमानी के कब्रिस्तान के आसपास विस्फोट की सूचना मिली है. मीडिया रिपोर्टों में इससे पहले कहा गया है, ''53 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि कई लोग घायल हुए हैं.'' लेकिन ब्लास्ट के बाद मीडिया के हवाले से आई जानकरी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. यह भी पढ़े: Iran Blast: ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास भीषण धमाका, 20 लोगों की मौत
Video:
अधिकरियों ने बताया आतंकी हमला:
करमान प्रांत में हुए ब्लास्ट को लेकर रिपोर्टों में कहा गया है कि करमान प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विस्फोट "आतंकवादियों द्वारा किए गए हैं.
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज़ नेटवर्क (IRINN) के अनुसार, विस्फोट कब्रिस्तान से एक किलोमीटर दूर एक अंडरपास में हुआ, पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार 15:04 बजे (1134 GMT) और दूसरा कुछ मिनट बाद सुना गया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरआईएनएन ने कहा, 15:17 बजे, जब लोग दिवंगत कमांडर को उनकी चौथी हत्या की बरसी पर श्रद्धांजलि दे रहे थे. जिस समय पर धमाका हुआ.
जनरल सुलेमानी की2020 में हुई थी हत्या:
3 जनवरी, 2020 को अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास ड्रोन से हमला कर सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी.