ईरान संकट के बीच पाक मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Photo Credits IANS)

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से वाशिंगटन में मुलाकात की और ईरान और अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर बात की,. जिनमें ईरान मुद्दा, अफगान शांति प्रक्रिया पर अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का निर्माण शामिल है.

कुरैशी ने मध्य पूर्व में तनाव के मसले पर बातचीत के लिए बुधवार को अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत की, यह तनाव क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. बता दें कि ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के हत्या के बात अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. जहां ईरान कहा रहा है वह इसका बदला लेकर रहेगा. वहीं अमेरिका भी धमकी पर धमकी दे रहा है.