Shocking: परिजनों की मौत पर महिलाएं काट लेती हैं अपनी उंगलियां! इस जनजाति की है अजीब मान्यता
आदिवासी जनजाति में महिलाओं की उंगलियां काटने पर इंडोनेशिया सरकार ने बैन कर दिया था. इसके बावजूद महिलाएं आज अपनी उंगलियों काटकर इस मान्यता का पालन करती हैं.
इंडोनेशिया, 8 फरवरी: दुनिया के कई देशों में सदियों पुरानी मान्यताएं (Beliefs)आज भी देखने को मिलती है. ये मान्यताएं खास जनजाति से जुड़े लोग मानते हैं. आपको ये मान्यताएं विचित्र लग सकती हैं, लेकिन इन आदिवासियों (Tribal traditions) के लिए ये बेहद खास हैं. हम आपको ऐसी ही एक जनजाति और उससे जुड़ी एक विचित्र मान्यता के बारे में बताएंगे. Mutant Goat: दुनिया का सबसे अजीब प्राणी, खोपड़ी के बीच में हैं आंखें, पौराणिक कथाओं में कहा गया है भयानक जानवर
इंडोनेशिया (Indonesia) की एक जनजाति आज भी एक ऐसी मान्यता को मानती है, जो आपके होश उड़ा देगा. इस जनजाति की महिलाएं (Woman) अपने प्रियजनों यानि की वह जिसे सबसे ज्यादा मानती है उसकी मौत के बाद अपनी अपनी उंगलियां (women amputate fingers) काट लेती हैं.
इंडोनेशिया (Indonesia) की डानी जनजाति में प्रियजनों के मरने के बाद महिलाओं की उंगलियां काटने का प्रचलन है. इस मान्यता को इकिपालिन (Ikipalin) नाम से जाना जाता हैं.
हिस्ट्री चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के जयाविजया प्रांत के वामिन शहर में डानी जनजाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. इस आदिवासी जनजाति में महिलाओं की उंगलियां काटने पर इंडोनेशिया सरकार ने बैन कर दिया था. इसके बावजूद महिलाएं आज अपनी उंगलियों काटकर इस मान्यता का पालन करती हैं.
क्या है मान्यता के पीछे का कारण
डानी जनजाति के लोगों का मानना है कि जब किसी इंसान की मौत हो जाती है तो उसकी आत्मा को शांति देने के लिए परिवार की औरत अपनी उंगलियां काट देती है. उंगली का उपरी हिस्सा काटने के लिए पत्थर से बने ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है.
एक अन्य विकल्प के तौर पर महिलाएं उंगलियों को हल्का काटकर रक्त प्रवाह रोकने के लिए उसे पतली रस्सी से बांध देती है, ऑक्सीजन की कमी के कारण मांसपेशियां और नसें मृत हो जाती हैं और उंगली का अगला हिस्सा कटकर गिर जाता है. ये लोग कटी हुई उंगली को या तो दफन कर देते हैं या फिर जला देते हैं.
यह आमतौर पर बड़ी उम्र की महिलाएं ही अपनी उंगलियां काटती हैं, लेकिन एक अन्य मान्यता के तहत माताओं द्वारा अपने बच्चों की उंगलियों को काटने का मामला भी सामने आया है. महिलाओं को लगता है कि अगर मां अपने बच्चे की उंगलियों को काटती है, तो इससे उनका बच्चा लंबा जीवित रहेगा, क्योंकि वह दूसरों से अलग होगा.