जकार्ता: इंडोनेशिया के जकार्ता से एक बड़ी खबर हैं. श्रीविजया एयरलाइन की फ्लाइट SJ 182 (Sriwijaya Air Flight 182) का शनिवार को उड़ान भरने के बाद संपर्क टूट गया है. विमान से संपर्क करने की काफी कोशिश की जा रही हैं. फिलहाल विमान का संपर्क नहीं हो सका है. विमान में करीब 62 यात्री सवार बताये जा रहे हैं. विमान का संपर्क नहीं होने पर इंडोनेशिया में हडकंप मचा हुआ है. विमान ने पश्चिम कालीमंतन प्रांत में पोंटिआनक के लिए उड़ान भरी थी. यह बोइंग B737-500 विमान श्रीविजया एयरलाइन का था.
अधिकारियों के अनुसार विमान ने टेक-ऑफ करने के 4 मिनट के भीतर 10000 फीट से अधिक की ऊचाई पर पहुंच गया था. इसके बाद से ही संपर्क टूट गया. फ्लाइट से लगातार संपर्क साधने की कोशिश की जा रही हैं. लेकिन अब तक संपर्क नहीं हो सका. यह भी पढ़े: लापता AN-32 विमान की तलाश जारी, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन हुआ प्रभावित
There are reports that a Sriwijaya Air Boeing 737-524 is missing on a flight from Jakarta to Pontianak, Indonesia. https://t.co/8DNMHl3l1G
— Aviation Safety Network (ASN) (@AviationSafety) January 9, 2021
श्रीविजया विमान लापता
Breaking: A passenger Boeing 737 is missing after losing contact with Indonesian authorities shortly after take off from Jakarta airport.
Sriwijaya Air flight #SJ182 is a 737-500 (classic narrow body airline jet) — the aircraft in question is 26 years old. More to follow. pic.twitter.com/Jxg3Q4VXfw
— Alex Macheras (@AlexInAir) January 9, 2021
वहीं विमान लापता होने के बाद इंडोनेशिया के एयरलाइन श्रीविजया एयर की तरफ से कहा गया है कि वे संपर्क टूटने के बारे में जानकारी जुटा रहै है. जैसे ही उसे कुछ ठोस जानकारी मिलेगी, बयान जारी किया जायेगा. कुछ लोग विमान के क्रैश होने की आशंका भी जता रहे हैं. एयरलाइन की तरफ से अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.