Indonesia की राजधानी Jakarta से उड़ान भरने के बाद Sriwijaya एयरलाइन के विमान SJ182 का संपर्क टूटा, 62 लोग थे सवार
श्रीविजया का विमान लापता (Photo Credits: Wikimedia Commons)

 जकार्ता: इंडोनेशिया के जकार्ता से एक बड़ी खबर हैं. श्रीविजया एयरलाइन की फ्लाइट SJ 182 (Sriwijaya Air Flight 182) का शनिवार को उड़ान भरने के बाद संपर्क टूट गया है. विमान से संपर्क करने की काफी कोशिश की जा रही हैं. फिलहाल विमान का संपर्क नहीं हो सका है. विमान में करीब 62  यात्री सवार बताये जा रहे हैं. विमान का संपर्क नहीं होने पर इंडोनेशिया में हडकंप मचा हुआ है. विमान ने पश्चिम कालीमंतन प्रांत में पोंटिआनक के लिए उड़ान भरी थी. यह बोइंग B737-500 विमान श्रीविजया एयरलाइन का था.

अधिकारियों के अनुसार विमान ने टेक-ऑफ करने के 4 मिनट के भीतर 10000 फीट से अधिक की ऊचाई पर पहुंच गया था. इसके बाद से ही संपर्क टूट गया. फ्लाइट से लगातार संपर्क साधने की कोशिश की जा रही हैं. लेकिन अब तक संपर्क नहीं हो सका. यह भी पढ़े: लापता AN-32 विमान की तलाश जारी, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन हुआ प्रभावित

श्रीविजया विमान लापता

वहीं विमान लापता होने के बाद इंडोनेशिया के एयरलाइन  श्रीविजया एयर की तरफ से कहा गया है कि वे संपर्क टूटने के बारे में जानकारी जुटा रहै है. जैसे ही उसे कुछ ठोस जानकारी मिलेगी, बयान जारी किया जायेगा. कुछ लोग विमान के क्रैश होने की आशंका भी जता रहे हैं. एयरलाइन की तरफ से अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.