UK में भारतीय मूल के व्यक्ति को मिली 9 साल की सजा, डेटिंग साइट पर मिली महिला के साथ किया था बलात्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

लंदन, 24 जून: ब्रिटेन की एक अदालत ने डेटिंग साइट पर मिली महिला के साथ बलात्कार के मामले में दोषी पाए गए भारतीय मूल के व्यक्ति को नौ साल के कारावास की सजा सुनाई है. उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर के निवासी चिन्मय पटेल (34) को लंदन में साउथवार्क क्राउन अदालत ने पिछले महीने इसी अदालत में बलात्कार के दो मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा सुनाई है.

यौन अपराधों के मुकदमे लड़ने वाले मेट्रोपलिटन पुलिस सैफियर यूनिट के डिटेक्टिव सर्जेंट विकी पियर्स ने कहा, ''पटेल की हरकतें हिंसक और नियंत्रणहीन थीं, और उसके कृत्यों का प्रभाव आने वाले कई साल तक उस महिला पर रहेगा, जिसे उसने प्रताड़ित किया.''

पीयर्स ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण सजा से बलात्कार के अन्य पीड़ितों को आगे आने की हिम्मत मिलेगी. साथ ही इस मामले में बलात्कार पीड़िता को न्याय की भावना का एहसास दिलाएगी.''

अदालत में हुई सुनवाई में कहा गया कि 3 फरवरी, 2017 को पटेल एक महिला से मिले, जिसके साथ उन्होंने शादी डॉट कॉम डेटिंग वेबसाइट के जरिए बातचीत की थी. वे लंदन के बेयसवाटर इलाके में दो बार में गए, जहां महिला ने स्पष्ट किया कि वह पहली डेट पर चुंबन पसंद नहीं करती. इसके बाद वे मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर में एक फ्लैट में चले गए.

पुलिस अनुसार पटेल ने वेस्टमिंस्टर के फ्लैट में दो बार महिला के साथ बलात्कार किया. पहली बार फ्लैट में पहुंचने के तुरंत बाद और फिर चार फरवरी 2017 की सुबह. 30 अप्रैल 2017 को पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया. पिछले साल 29 जुलाई को उसपर बलात्कार के दो मामलों में आरोप तय हुए और इस सप्ताह सजा सुनाई गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)